क्या परिवहन विभाग के इस अधिकारी के खिलाफ शिव ‘राज’ में होगी कार्रवाई ?

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश की सेंधवा (Sendhwa) सहित अन्य परिवहन चैक पोस्ट (Transport check post) पर पदस्थ अधिकारियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली (Illegel Recovery) का खुलासा कर लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन (Indore Truck Operators And Transport Association) के पदाधिकारियों को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। पिछले दिनों साक्ष्य के साथ उपस्थित होने के बुलावे के बाद ग्वालियर में अपने कार्यालय से खुद गायब हुए संभागीय उप परिवहन आयुक्त (Divisional Deputy Transport Commissioner) के व्यवहार से नाराज एसोसिएशन के पदाधिकारी एक बार फिर लोकायुक्त की शरण में गए हैं।  उन्होंने लोकायुक्त को लिखे पत्र में कहा है संभागीय उप परिवहन आयुक्त भ्रष्ट अधिकारी से सम्बद्ध हैं इसलिए उनकी जाँच निष्पक्ष नहीं होगी। इसलिए परिवहन विभाग से सम्बद्ध अधिकारियों  के अलावा लोकायुक्त (Lokayukt) इसकी प्राथमिक जांच करे।

मध्यप्रदेश की सेंधवा (बालसमंद) परिवहन चौकी पर पदस्थ परिवहन निरीक्षक दशरथ पटेल और उनके सहयोगी राहुल कुशवाह द्वारा की जा रही अवैध वसूली से परेशान इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स  एंड ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों का संघर्ष जारी है। पिछले दिनों वे साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने का बुलावा आने पर ग्वालियर स्थित संभागीय उप परिवहन आयुक्त (Divisional Deputy Transport Commissioner) से मिलने भी गए थे लेकिन वे ही अपने कार्यालय से गायब मिले।  अब इसे दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं उसी प्रदेश के आला अधिकारी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर गंभीर नहीं है। दरअसल  सेंधवा परिवहन चौकी प्रभारी दशरथ पटेल और वहां पदस्थ राहुल कुशवाह की अवैध वसूली की शिकायत  इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स  एंड ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के पदाधिकारी विभाग सहित लोकायुक्त (Lokayukt) में कर चुके हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....