भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| सोमवार से शुरू होने वाला मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है| सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है| बैठक से पहले ही सत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी| जिस तरह लगातार विधायक व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल कर आ रहे थे, इसको लेकर ऐसा माना जा रहा था कोरोना संक्रमण के चलते सत्र स्थगित किया जा सकता है| हालांकि कांग्रेस पहले से ही सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने और कोरोना के नाम पर चर्चा से बचने के आरोप लगा रही थी|
सर्वदलीय बैठक में हुई चर्चा पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि सर्वदलीय बैठक में तय हुआ है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सत्र को स्थगित करने का फैसला लिया गया है| गृहमंत्री ने कहा कि अब सीधे बजट सत्र होगा| बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने कहा कि जो भी हो नियम का पालन किया जाए। सत्र चल सकता है तो चलाया जाए। हमने सुझाव दिया है कि समितियां बना ली जाएं। विधायकों के प्रश्नों के जवाब भी दिए जाएं। नए सदस्यों की शपथ अध्यक्ष के कक्ष में कराई जाए और हमारी आवाज दबाने का प्रयास न किया जाए। बैठक में कांग्रेस, भाजपा, बसपा, सपा के विधायक शामिल हुए|
शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से प्रस्तावित था और 30 दिसंबर तक चलना था। लेकिन सत्र से पहले कराई जा रही जांच में विधानसभा के 50 से अधिक कर्मचारी और 10 विधायक कोरोना पॉजिटिव आए थे। सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना की जांच कराई थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के चलते सर्वदलीय बैठक में सर्व सम्मति से सत्र को स्थगित करने का फैसला लिया गया है|
सर्वदलीय बैठक में #कोरोना_संक्रमण के ताजा मामलों को देखते हुए विधानसभा का 28 दिसंबर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है। आगे का निर्णय नेता प्रतिपक्ष के सुझाव के मुताबिक विधायकों की समिति के साथ चर्चा कर लिया जाएगा।@OfficeOfKNath @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/xS8DzaewQB
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 27, 2020
शीतकालीन सत्र सम्बन्धी विधानसभा में आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की .
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक में सर्वनुमति से शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया . @MPVidhanSabha pic.twitter.com/DyOcKBBf6B
— Rameshwar Sharma (मोदी का परिवार) (@rameshwar4111) December 27, 2020