इंदौर में बिजली के बिल को लेकर महिला से की मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत

Amit Sengar
Published on -
indore police

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ बाणगंगा थाना क्षेत्र में पड़ोसी से बिजली के बिल को लेकर महिला द्वारा फिनायल पी लिया गया था। घटनाक्रम में पुलिस बाणगंगा ने महिला की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया था और विवाद में यह बात भी सामने आई थी क्या महिला ने झगड़े के बाद फिनाइल पी लिया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया था घटना की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मामले का प्रकाश में आना और उसमें मुकदमा दर्ज होना बताते हुए अब महिला के इलाज के दौरान हुई मौत के बाद मामले में जांच करने की बात कही है।

क्या है पूरा मामला

साल 2023 के सातवें महीने में बाणगंगा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला का बिजली के बिल को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद हो गया था और विवाद इतना बढ़ गया था कि विवाद में मारपीट भी हो गई। एडिशनल डीसीपी के अनुसार, महिला ने फिनाइल पी लिया था इसलिए महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था इलाज के दौरान भारती महिला के अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि पूर्व में हुए मामले को लेकर मुकदमा महिला की ओर से दर्ज कर लिया गया था अब महिला के मौत के बाद मामले में आगे विवेचना की जा रही है।

इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद मामले में जाँच शुरू कर दी गई है और सामने आने वाले सबूतों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई आगे करेगी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News