इटारसी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर एक दिव्यांग युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक स्टेशन पर ही वेंडर का काम करता था। बताया जा रहा है कि मृतक युवक सलमान स्टेशन की लिफ्ट से नीचे प्लेटफार्म पर आ रहा था कि अचानक सलमान की जोर से चीखनें की आवाज़ आई, सलमान की आवाज़ सुनकर लोग लिफ्ट की तरफ भागे। लिफ्ट का दरवाजा बंद था जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने खोला तो देखा अंदर सलमान अचेत पड़ा है उसकी आँखों और सिर से खून बह रहा था।सलमान को जब तक लिफ्ट से निकालकर अस्पताल ले जाया जाता उसने दम तोड़ दिया। मौके पर ही आरपीएफ जीआरपी की टीम भी पहुंच गई थी।
MP Weather Update: मप्र में झमाझम का दौर जारी, 9 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट
माना जा रहा है कि लिफ्ट के अंदर किसी वजनी चीज़ से टकराने से सलमान के आंखों और सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गई।फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने एफएसएल टीम को भी सूचना दी। इस पूरे मामलें मे हैरान करने वाली बात यह है की लिफ्ट मे भी कोई टूटफूट नजर नहीं आई है और न ही लिफ्ट टूटकर गिरी है,उसके बावजूद सलमान आखिर अंदर बुरी तरह कैसे घायल हो गया और उसकी मौत हो गई , पुलिस मामले की जांच कर रही है। सलमान स्टेशन पर ही खाना पैकिंग का काम करता था।कुछ साल पहले ट्रैन में खाना देने के दौरान उतरते समय वह गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर काटना पड़ा था जिसके बाद से वह स्टेशन पर ही खाना पैक करने का काम करने लगा था।