जबलपुर।संदीप कुमार
आईसीएमआर लैब(ICMR Lab) से शनिवार की देर रात मिली 48 सेम्पल(sample) की जाँच रिपोर्ट्स(reports) में चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव(corona positive) पाया गया है। पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में से तीन आरपीएसएफ(RPF) कर्मी है तो चौथा सेल्समेन(salesman) है जो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुम्बई(mumbai) से बनारस(varanasi) की यात्रा कर रहा था ।आज जो तीन आरपीएसएफ के कॉन्स्टेबल(constable) पॉजिटीव आए है वह पूर्व में पाए गए कॉन्स्टेबल के संपर्क में थे जिन्हें 25 मई से क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
वही 29 बर्षीय सेल्समेन जो कोरोना पॉजिटीव आया है वह व्यक्ति अपने रिश्तेदार की पत्नी की ट्रेन में ही डिलेवरी होने के कारण जबलपुर स्टेशन पर 28 मई को उतरा था।तब से कोरोना पॉजिटिव की पत्नी और दो बच्चों तथा उसके रिश्तेदार, उसकी पत्नी, बेटी और नवजात शिशु को एल्गिन एवं विक्टोरिया अस्पताल में ही रखा गया था । श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से वाराणसी की यात्रा कर रहा यह व्यक्ति मुम्बई में आइसक्रीम सेल्समेन था लॉक डाउन के दौरान भी वह यह काम करता रहा।
वर्तमान में अब जबलपुर में पॉजिटीव का आंकड़ा
कुल पॉजिटिव – 239
स्वस्थ हुये – 176
मृत्यु – 9
एक्टिव केस – 54