Samsung Foldable Smartphone: सैमसंग ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन “Samsung W25” चीन में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं। यह सैमसंग गैलक्सी Z फोल्ड 6 का स्पेशल एडिशन है, जिसे कंपनी ने हाल ही में साउथ कोरिया में पेश किया था।
दोनों ही स्मार्टफोन का लुक काफी आकर्षक है। यह काले रंग और गोल्ड-कलर फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। स्मार्टफोन खासकर चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया गया है। सेल 15 नवंबर से शुरू होगी। अन्य देशों में इसके लॉन्च की कोई संभावना नहीं है। फोन ब्लैक गोल्ड प्रीमियम गिफ्ट बॉक्स, फ़ौक्स लेदर केस और 25W चार्जर के साथ आता है।
इतनी है कीमत (Samsung W25 Prices)
- सैमसंग W25 के 16जीबी+512जीबी मॉडल की कीमत CNY 15,999 (करीब 1,88,000 रुपये) है। 16जीबी+1टीबी मॉडल की कीमत CNY 17,999 (करीब 2,11,500 रुपये) है।
- फ्लिप मॉडल 12जीबी+512जीबी की कीमत CNY 9,999 (करीब 1,17,500 रुपये) है।
स्मार्टफोन के फीचर्स ( Samsung W25 Series Features)
दोनों ही डिवाइस गैलक्सी AI और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है। सैमसंग W25 8 इंच 2x AMOLED QXGA+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। 6.65 इंच कवर डिस्प्ले 1-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। 200 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा बैक में मिलता है। औटेर डिस्प्ले में 10 मेगापिक्सल कैमरा और 4 मेगापिक्सल अंडर डिस्प्ले कैमरा भी जोड़ा गया है। 4,400mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा IP48 रेटिंग भी मिलती है। सैमसंग W25 फ्लिप 6.7 इंच 2x AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 3.4 इंच सेकन्डेरी sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल सेकन्डेरी कैमरा और फ्रंट में 10 मेगापिक्सल शूटर दिया गया है। 4,000mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है