Jabalpur News : जबलपुर के शहपुरा कैथरा रेलवे फाटक के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ दो हिस्सों में बंट गया। घटना में अधेड़ के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए लेकिन उसका धड़ बच गया, साथ ही सांसे भी चल रही थी। परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बिना देरी किए आधे शरीर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए, डॉक्टरों ने भी स्थिति को देखते हुए तुरंत इलाज भी शुरू कर दिया, पर खून अधिक बह जाने के कारण उनकी जान नहीं बच पाई और इलाज के कुछ ही घंटों के बाद मौत हो गई। मृतक का नाम चंदू रजक है, जिनकी शहपुरा में स्टेशनरी की शॉप है। शहपुरा से मेडिकल कालेज पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
शहपुरा में फोटो कॉपी सहित स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले चंदू रजक गुरुवार की दोपहर पैदल अपने घर जा रहे थे। जैसे ही चंदू कैथरा रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो फाटक बंद हो रहा था। फाटक बंद होने के बाद भी जल्दबाजी में चंदू पटरी क्रॉस कर रहे थे कि तभी अचानक ही जबलपुर से इटारसी तरफ जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, ट्रेन को देखते ही चंदू पटरी क्रॉस करने ही वाला था, कि इस बीच दूसरी पटरी से भी एक ट्रेन इटारसी से जबलपुर तरफ जाने वाली आ गई। घबराहट में चंदू फिर से फिर से संघमित्रा ट्रेन की पटरी में आया गया, और फिर चंदू का कमर के नीचे का पूरा हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में अधेड़ का कमर के नीचे का हिस्सा कई भागो में बंट गया। हादसे में चंदू बेहोश हो गया।
मौके पर मौजूद लोग घायल व्यक्ति को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे
घटना के समय फाटक पर मौजूद रेल कर्मचारी और अन्य लोग दौड़कर चंदू के पास पहुंचे तो देखा कि उनकी सांसे चल रही थी। आसपास मौजूद लोगों ने बिना देर किए चंदू के आधे शरीर को लेकर ट्रैक से दूर हो गए, इस बीच कुछ लोगों ने शहपुरा में एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया, पर एंबुलेंस की हो रही देरी के चलते घटनास्थल पर खड़े एक व्यक्ति ने अपनी कार में घायल को मेडिकल कालेज लेकर रवाना हो गए।
ट्रेन से कटकर हुए दो हिस्से
शहपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मेडिकल तो दूसरी घटनास्थल पहुंची, जहाँ बताया गया कि संघमित्रा एक्सप्रेस निकल रही थी, उसी दौरान वह टकरा गया।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट