फरवरी में कई वित्तीय बदलाव हुए हैं। कई बैंकिंग नियम (Banking Rules) भी लागू किए गए हैं। जिसका प्रभाव अकाउंटहोल्डर्स पर पड़ेगा। पब्लिक सेक्टर के एसबीआई, पंजाब सेक्शन बैंक और केनरा बैंक ने बैंकिंग सर्विस से जुड़े नियमों में संशोधन किया है।
एटीएम से कैश विथ्ड्रॉल से संबंधित नियमों में भी संशोधन हुआ है। कुछ बैंकों ने सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों को अपडेट किया है। मिनिमम बैंक बैलेंस को लेकर भी कुछ बैंकों ने बदलाव का ऐलान कर दिया है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने एटीएम लेनदेन सीमा में भी बदलाव किया है।
सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और PNB समेत कुछ बैंकों ने सेविंग अकाउंट के इन्टरेस्ट रेट में इजाफा किया है। ब्याज दर को 3% से बढ़ाकर 3.5% किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा।
न्यूनतम बैंक बैलेंस बढ़ी
कई बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस में भी बदलाव किया है। एसबीआई ने न्यूनतम बैलेंस की सीमा 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दी है। PNB अकाउंटहोल्डर्स के लिए न्यूनतम बैलेंस 3500 रुपये और केनरा बैंक खाताधारकों के लिए 2500 रुपये होगी। इसे मेन्टेन न करने पर जुर्माना लगेगा।
एटीएम से जुड़े नए नियम
- एटीएम से नकद निकासी के लिए शुल्क बढ़ाया गया है। अब ग्राहक हर महीने में सिर्फ 3 बार फ्री में कैश विथ्ड्रॉ कर पाएंगे। अपने बैंक ने 25 रुपये और दूसरे बैंक के एटीएम से 30 रुपये शुल्क लगेगा। एक दिन में ग्राहक 50 हजार रुपये तक रकम निकाल सकते हैं।
- कोटक महिंद्रा बैंक ने एटीएम से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। सामान्य सुविधाओं समेत शुल्क बदलाव किए गए हैं। विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क निर्धारित की गई है।
IDFC फर्स्ट बैंक ने किया क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मिलेनिया, फर्स्ट SWYP और फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड के लिए स्टेटमेंट की तारीख को हर महीने की 20 तारीख को बदलने का ऐलान किया है। अब भुगतान देय की तारीख स्टेटमेंट की तारीख 15 दिन बाद रहेगी। नए नियम 20 फरवरी से लागू होंगे।