एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती (AIC Recruitment) निकाली है। उम्मीदवारों की नियुक्ति जनरलिस्ट, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और बीमांकिक क्षेत्र में होगी। आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2025 है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 55 है। जनरलिस्ट क्षेत्र में 30, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के लिए 20 और बीमांकिक लिए पांच पद खाली हैं। जनरल के लिए 16, ओबीसी के लिए 19, एससी के 5 और ईडब्ल्यूएस के लिए 6 पद रिजर्व किए गए हैं। आवेदन करने के लिए एससी/एसटी/पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपये है। आवेदन करने से पहले अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
कौन भर सकता है फॉर्म?
जनरलिस्ट मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए किसी भी क्षेत्र में 60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट/ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वही बीमांकिक मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए इकोनॉमिक्स/बीमांकिक विज्ञान/ऑपरेशन रिसर्च/मैथमेटिक्स/स्टैटिसटिक्स में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बीटेक/बीई/एमई/एम टेक (कंप्यूटर साइंस या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी)/ एमसीए वाले उम्मीदवार इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। वहीं इंटरव्यू 50 अंक का होगा। एग्जाम में बहुविकल्पीय और डिस्क्रिप्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी। लिखित परीक्षा में चीनीयत उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर नियुक्ति के बाद 60000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। मैनेजमेंट ट्रेनिंग अवधि समाप्त होने के बाद स्केल 1 ऑफिसर पद पर पोस्टिंग होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 90000 रुपये तक वेतन मिलेगा।
AIC-Recruitment-2025-Notification-PDF