दुनिया में लाखों लोग ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। गूगल ने यूजर्स के लिए सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। उपभोक्ताओं को स्कैम से सतर्क रहने की सलाह दी है। गूगल ने 2.5 बिलियन यूजर्स को AI से संचालित हैकिंग को लेकर चेतावनी दी है।
साइबर अटैक के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। एआई का इस्तेमाल करके धोखेबाज फिशिंग स्कैम और मेलवेयर जैसे साइबर अपराधों को अंजाम देते हैं। इसलिए गूगल ने सभी यूजर्स को अपने सिक्योरिटी सेटिंग को मजबूत करने की सलाह दी है।
कैसे हो रहा स्कैम?
साइबर अपराधी जीमेल यूजर्स को कॉल या एसएमएस या ईमेल सेंड करते हैं। खुद को गूगल सपोर्ट बताते हैं। उनका नंबर काफी हद्द तक असली लगता है। जिसके कारण लोग झांसे में आ जाते हैं। स्कैमर्स दावा करते हैं कि उनका जीमेल अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। जीमेल अकाउंट रिकवर करने की प्रक्रिया भी बताते हैं। उपभोक्ताओं भरोसा करके उनकी बात मान लेते हैं। इसके बाद यूजर्स को एक लिंक के साथ एक एआई जनरेटेड नकली ईमेल भेजा जाता है। ईमेल लिंक बहुत ही असली जैसा दिखता है। इस लिंक पर क्लिक करते ही जीमेल अकाउंट हैक हो सकता है।
गूगल एआई जनरेटेड मेल वेयर को लेकर भी चेतावनी जारी की है। ऐसे मेलवेयर बिना क्लिक किए ही फैलते हैं। डिवाइस में उपलब्ध पर्सनल डेटा को चोरी करते हैं और इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं साइबर अपराध यूजर्स को उनके ईमेल अकाउंट से बाहर रखने और पैसों की मांग करने के लिए भी AI का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बचाव के लिए क्या करें?
गूगल ने सभी यूजर्स को मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करने की सलाह दी है। उपभोक्ता ऐसे सिक्योरिटी को जोड़कर हैकिंग से बचाव कर सकते हैं। किसी भी अनजान या संदिग्ध फोन कोल को न उठायें। जीमेल एक्टिविटीज को नियमित तौर पर ट्रैक करते रहें। इसके अलावा गूगल भी कई सुरक्षा सुविधाओं पर काम कर रहा है, जिसके लिए एआई संचालित सिक्योरिटी टूल्स को भी डेवलप किया जा रहा है। स्पैम फिल्टर में भी अपडेट करने की तैयारी गूगल कर रहा है।