तमिलनाडु सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 27 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। आईएएस अधिकारियों के तबादली आयुष अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति को लेकर सार्वजनिक विभाग ने आदेश जारी किया है l।
धनपुरी, डिंडीगुल, तिरुवल्लूर, कृष्णागिरी, विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई, तिरुनेलवेली समेत 9 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। कई विभागों के संयुक्त सचिव, विशेष सचिव और प्रबंध निदेशक के प्रभार में भी बदलाव हुआ है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति और कार्यालय अवकाश से लौटने पर टीएमटी आर जया को प्रमुख सचिव/आर्थिक और सांख्यायिकी आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।
कई जिलों के कलेक्टर, सब कलेक्टर और अतिरिक्त कलेक्टर बदले
- पलानी सब कलेक्टर एस किशन कुमार को स्थानांतरित करके टीएमटी रश्मि रानी के स्थान पर चिदंबरम सब कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।
- एस गणेश आर्थिक एवं सांख्यायिकी आयुक्त को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
- तिरु वी. दक्षिणमूर्ति प्रबंध निदेशक तमिलनाडु और जल निकासी बोर्ड को कृषि उत्पादन आयुक्त सचिव, सरकार, कृषि और किसान विकास कल्याण के रूप में नियुक्त किया गया है।
- डॉ प्रभु शंकर कलेक्टर तिरुवल्लूर जिले को स्थानांतरित करके मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
- आर अनामिका अतिरिक्त कलेक्टर (देव)/परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी चैंगलपट्टू को ग्रामीण विकास और पंचायत राज के अतिरिक्त आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।
- तिरुवरूर जिला के कलेक्टर पद पर कार्यरत टीएमटी चारु श्री को स्थानांतरित करके लेखा निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
- कृष्णागिरी जिला में कलेक्टर पद पर कार्यरत टीएमटी केएम सरयू को संयुक्त सचिव सरकार (प्रोटोकॉल) सार्वजनिक विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।
- विलुप्पुरम कलेक्टर पद पर कार्यरत सी पलानी को अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन, हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती के पद पर नियुक्त किया गया है।
आईएएस आधिकारियों के स्थानंतरण की पूरी लिस्ट
Adobe Scan Feb 02, 2025 (1)