ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप भी नई बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहाँ जान लें कि क्या क्या विकल्प है आपके पास। यहाँ हम बाइक के उन विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन बाइक्स को लोगों का अथाह प्यार और भरोसा मिल रहा है। आइये जान लेते हैं इन बाइक्स की कीमत के बारे में।
यह भी पढ़ें – जल आवर्धन योजना प्रोजेक्ट के साथ साथ खनन माफिया हावी, रातों रात बना दिया कच्चा पुल
Hero Splendor Plus: यह देश की एकलौती ऐसी गाड़ी है जिसने भारतीय बाजार में एकक्षत्र राज किया है। वहीँ लोग इसे आज भी पसंद कर रहे हैं। हीरो कंपनी को ब्रांड बनाने में यह बाइक सबसे आगे है। इस गाड़ी ने न जाने कितने भारतियों का खुद की बाइक होने के सपने को पूरा किया है। इसकी दमदार बॉडी, पर्फोर्मस और माइलेज आज भी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। केवल अप्रैल महीने में इसे देशभर में 2,34,085 लोगों ने खरीदा है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 67,030 रुपये है।
यह भी पढ़ें – कांटेक्ट लेंस पहनने वालों के लिए बेहद जरूरी होता है इन नियम कायदों को ध्यान रखना
हीरो कंपनी ने हाल ही में इसके नए वैरिएंट Splendor Plus XTEC लॉन्च किया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 72900 रुपये है। यह गाड़ी 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। ऐसा कम्पनी ने बयान में कहा है। यह खरीदी के मामले में पहले नंबर पर बना हुआ है।
Honda CB Shine को अप्रैल महीने में 1,05,413 लोगों ने ख़रीदा है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 75185 रुपये है। इस गाड़ी में 124 सीसी का इंजन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का देती है। इसका इंजन 10.59 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।
यह भी पढ़ें – कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को मिला ये बड़ा खिताब
HF Deluxe यह भी हीरो कम्पनी की स्प्लेंडर के बाद सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है। पिछले महीने 1,00,601 लोगों ने इस गाड़ी को चुना था। इसी के साथ यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 52,256 रुपये से शुरू होती है और 63,754 रुपये तक जाती है। इसमें 97.2 सीसी का इंजन है जो एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।
Bajaj Pulsar को अप्रैल 2022 में 46,040 लोगों ने पसंद किया और इस गाड़ी को अपने घर ले गए। इसी के साथ यह बिकने के मामले में यह लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 78495 रुपये है। यह इसके 125 सीसी वाले मॉडल की कीमत है। यह एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें – YouTube को इस्तेमाल करने का बदला तरीका, लॉन्च हुए न्यू फीचर्स
बजाज की माइलेज बाइक Bajaj Platina को अप्रैल 2022 में कंपनी ने 35,467 बाइक सेल कीं है जोकि बिकने के मामले में लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। यह गाड़ी 100 सीसी और 110 सीसी इंजन के साथ अवेलेबल है। 100 सीसी वाली प्लेटिना की एक्स शोरूम कीमत 52,844 रुपये है जबकि इसका माइलेज 72 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है। वहीं 110 सीसी वाली प्लेटिना की एक्स शोरूम कीमत 64,547 रुपये है। यह एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चलती है।
इस जानकारी के बाद अब आप अपने बजट और पर्फोमन्स को देखते हुए, अपने पसंद की गाड़ी खरीद सकते हैं।