1 अप्रैल 2025 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत कलश योजना’ को बंद कर दिया गया है। इस स्कीम के जरिए सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7.5% और अन्य ग्राहकों को 7.10% का सालाना ब्याज दिया जा रहा था। हालांकि अब इस स्कीम को बंद कर दिया गया है। इस स्कीम में ग्राहकों को लगभग 400 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करना होता था। अब इस स्कीम के बंद होने से कई लोग दूसरी स्कीमों की ओर बढ़ रहे हैं। आज की इस खबर में हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।
दरअसल, आप ‘अमृत वरिष्ठ योजना’ में निवेश कर सकते हैं। यह भी एसबीआई की ही अमृत कलश योजना जैसी स्कीम है। इस स्कीम के तहत आपको 444 दिनों के लिए एफडी करनी होगी, जिस पर आपको 7.25% का सालाना ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को इस स्कीम के तहत 7.75% का ब्याज मिलेगा।

इस स्कीम में कर सकते हैं निवेश
इसके अलावा एसबीआई की एक और ऐसी स्कीम है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं। दरअसल, आप एसबीआई की ‘वी केयर स्कीम’ को चुन सकते हैं। यह भी अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम की तरह ही है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए डिपॉजिट पर 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलता है। यानी अगर सीनियर सिटीजन 5 साल के लिए डिपॉजिट करते हैं, तो उन्हें पब्लिक स्कीम के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। दरअसल, वी केयर डिपॉजिट स्कीम के तहत अगर 5 साल या इससे ज्यादा की एफडी कराई जाती है, तो सामान्य नागरिकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को एक प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन को कुल 7.50% का ब्याज मिल रहा है।
इस स्कीम को भी रखें ध्यान में
जानकारी दे दें कि एसबीआई की इन स्कीमों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से निवेश किया जा सकता है। इन स्कीमों के लिए आप अपने बैंक ब्रांच जाकर संपर्क कर सकते हैं और इनमें निवेश कर सकते हैं। जबकि अगर आप बैंक जाकर निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो नेट बैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के जरिए भी निवेश किया जा सकता है। अमृत कलश पर आम एफडी की तरह ही लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। एसबीआई की ये सभी स्कीमें सरकार द्वारा आम लोगों के लिए चलाई गई हैं। ऐसे में आप इनका फायदा उठा सकते हैं।