शेयर बाजार के लिए अगस्त का महीना रहा शानदार, अंतिम कारोबारी दिन बनाया नया रिकॉर्ड, यहां जानें कितना हो गया मार्केट कैप

अगस्त का महीना भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। वहीं महीने के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने एक नई ऊंचाई को हासिल किया है।

Rishabh Namdev
Published on -

अगस्त का अंतिम कामकाजी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए यादगार दिन बन गया। दरअसल 30 अगस्त 2024 को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ और अपने अब तक के सबसे ऑल टाइम हाई पर बंद हुए है। जानकारी के मुताबिक बैंकिंग, फार्मा, और हेल्थकेयर सेक्टरों में जोरदार खरीदारी ने बाजार को इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।

वहीं इस उछाल के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 464.40 लाख करोड़ रुपये के अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया है, जो बाजार में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दिखा रहा है।

जानिए महीने के आखिरी कारोबारी दिन का हाल

दरअसल कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 231 अंकों की तेजी के साथ 82,366 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 84 अंक बढ़कर 25,236 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं इन नई ऊंचाइयों पर बंद होने से एक बार फिर निवेशकों का मन भारतीय शेयर बाजार में निवेश की और बढ़ रहा है। बता दें कि बाजार के इस उछाल के पीछे बैंकिंग, फार्मा, और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी है।

इन शेयरों में देखने को मिली तेजी

दरअसल कल के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट दर्ज की गई। जहां निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों ने बढ़त हासिल की, जबकि 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 2.02% की बढ़त के साथ बंद हुआ। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी ने 1.91%, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1.91%, बजाज फिनसर्व ने 1.46%, सन फार्मा ने 1.35%, और भारती एयरटेल ने 1.30% की बढ़त देखने को मिली है।

वहीं, टाटा मोटर्स 0.92%, रिलायंस 0.69%, आईटीसी 0.61%, टेक महिंद्रा 0.51%, एचडीएफसी बैंक 0.34%, नेस्ले 0.28%, मारुति 0.24%, और एचसीएल टेक 0.17% की गिरावट के साथ बंद हुए।

यहां जानिए कितना हो गया है मार्केट कैप

जानकारी के मुताबिक बीएसई में उछाल ने बाजार पूंजीकरण में नया रिकॉर्ड बनाया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 464.41 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले सत्र के 462.56 लाख करोड़ रुपये से 1.85 लाख करोड़ रुपये ज्यादा था। इस नई ऊंचाई ने भारतीय शेयर बाजार की मजबूती को स्थापित किया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News