Bank FD: अक्टूबर में कई बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस लिस्ट में पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक भी शामिल है। यह देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक है। बैंक ने दो करोड़ से कम के एफडी के ब्याज दरों में संशोधन किया है। 7 दिनों से लेकर 10 साल के डिपॉजिट पर 4% से लेकर 7.25% ब्याज मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.75 का इंटरेस्ट प्रदान किया जा रहा है।
इतने दिन के एफडी पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिनों के एफडी पर दे रहा है। दरें 7.25 फीसदी है। बाकी सभी टेन्योर की ब्याज दरें 7% से कम हैं।
1 साल से अधिक अवधि के लिए ब्याज दर
1 साल से लेकर 2 साल के एफडी पर 6.90 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल के एफडी पर 6.85%, 3 साल से लेकर 5 साल के एचडी पर 6.80% और 5 साल या उससे अधिक दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.70 फीसदी ब्याज दे रहा है।
शॉर्ट टर्म डिपॉजिट के लिए ब्याज दर
शॉर्ट टर्म डिपॉजिट की बात करें तो केनरा बैंक 7 से 45 तीनों के एफडी पर 4%, 46 से 90 दिनों के एचडी पर 5.25%, 91 दिनों से लेकर 169 दिनों के एचडी पर 5.50%, 180 दिनों से लेकर 269 दिनों के एचडी पर 6.25%, 270 दिनों से लेकर 1 साल के एफडी पर 6.25% और एक साल के डिपॉजिट पर 6.90% ब्याज ऑफर कर रहा है।