Bank FD: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति बैठक शुरू हो चुकी। 10 अगस्त को आरबीआई के गवर्नर रेपो रेट पर फैसला सुना सकते हैं। हालांकि दरों में इस बार बदलाव की उम्मीद बहुत कम है। आरबीआई के ऐलान से पहले ही सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि रेपो रेट में वृद्धि होने पर लोन महंगा होता और बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करते हैं।
संशोधन के बाद कितनी हैं दरें?
संशोधन के बाद वर्तमान में SSFB आम नागरिकों को 4% से लेकर 8.60% ब्याज ऑफर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरें 4.50% से लेकर 9.10% तक है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल के एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह बदलाव दो करोड़ से कम के फिक्स डिपॉजिट पर प्रभावी है।
इस स्कीम पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
सबसे ज्यादा ब्याज 2 साल के ऊपर से 3 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरें 9.10% और आम नागरिकों के लिए 8.60% है। दूसरे नंबर पर 15 महीने से लेकर 2 साल की एफडी है। इस पर आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9% है।
शॉर्ट टर्म एफडी के लिए ब्याज दर
सभी योजनाओं पर आम नागरिक की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 अधिक ब्याज मिल रहा है। 7 से 14 दिनों के एफडी पर आम नागरिकों 4%, 15-45 दिनों के एफडी पर 4.25%, 46 दिनों से 90 दिनों के एफडी पर 4.50% और 91 दिनों से लेकर 6 महीने के एफडी 5% ब्याज मिल रहा है। 6 महीने से अधिक से लेकर 9 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50% और 9 महीने से लेकर 1 साल से कम के एफडी 6% ब्याज मिल रहा है।
लॉंग टर्म एफडी के लिए इंटरेस्ट रेट
5 साल से लेकर 10 साल के एफडी पर 7.25 फ़ीसदी, 5 साल के एफडी पर 8.25 फीसदी, 3 साल से ऊपर से लेकर 5 साल से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75% और 1 साल के ऊपर-15 महीने तक के एफडी पर 8.25% ब्याज मिल रहा है।