सावधान: आरबीआई ने इस बैंक के डिजिटल कारोबार पर लगाई अस्थाई रोक, ये है कारण

rbi

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को आगामी डिजिटल कारोबार (Digital business) और नए क्रेडिट कार्ड (credit card) जारी करने पर रोक लगा दी है। रिजर्व बैंक (reserve bank) ने एसडीएससी को डाटा सेंटर में पिछले महीने हुई परेशानी के चलते आदेश दिया है। हालांकि इस मामले में एचडीएफसी बैंक का कहना है कि आईटी सिस्टम (IT System) को मजबूत करने के लिए उन्होंने कई उपाय किए हैं और शेष काम में भी तेजी से सुधार लाया जा रहा है। इसके साथ ही बैंक का मानना है कि डिजिटल बैंकिंग चैनलों और नए क्रेडिट कार्ड के फैसले का उनके व्यवसाय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

दरअसल गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने से अस्थाई रूप से रोक लगाई है।इस मामले में एचडीएफसी का कहना है कि आरबीआई ने आदेश में बैंक को सलाह दी है कि वह अपने कार्यक्रम डिजिटल 2.0 और आईटी अनुप्रयोगों के तहत आगामी डिजिटल व्यापार को अस्थाई रूप से रोक दें। इसके साथ ही नए क्रेडिट कार्ड की सोर्सिंग पर भी रोक लगा दे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi