भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, कही ये महत्वपूर्ण बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में आज से 36 साल पहले हुए भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy) से आज भी लोग नहीं उबर पाए हैं। यह त्रासदी एक ऐसी त्रासदी थी। जिसने जाने कितने परिवारों जिंदगी तबाह कर दी। भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए। जहां उन्होंने गैस त्रासदी का दंश झेल रही महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है।

प्रार्थना सभा में आयोजित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गैस त्रासदी का दंश झेल रही प्रदेश की बहनों को मिलने वाली पेंशन (pension) बंद कर दी गई थी। उस पेंशन को तत्काल फिर से प्रारंभ किया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि कल्याणी बहनों को 1000 रूपए की मासिक पेंशन की शुरुआत की जाएगी ताकि वह स्वस्थ रहें और उन्हें लंबी आयु मिले।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi