BOI Special FD Scheme: बैंक ऑफ इंडिया देश के प्रमुख और बड़े सरकारी बैंकों में से एक है। बीओआई नई स्कीम लेकर आई है, जिसका नाम “सुपर स्पेशल (Super Special)” है। 175 दिनों के इस स्कीम पर 7% से अधिक ब्याज सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। इंटरेस्ट रेट 2 से 50 करोड़ रुपये एफडी के लिए निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा बैंक ने 2 से 10 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में भी बदलाव किया है।
कौन उठा सकता है स्कीम का लाभ?
बैंक ऑफ इंडिया ने सुपर स्पेशल एफडी स्कीम की शुरुआत नए साल के पहले दिन से कर दी है। इस स्कीम को HNI और कॉर्पोरेट्स के लिए शुरू की गई है। सीनियर सिटीजंस को 0.50% अधिक ब्याज मिल रहा है। 175 दिन के अवधि पर सलाना 7.5% इंटरेस्ट मिल रहा है।
बल्क एफडी के ब्याज दरों में भी बदलाव
सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया ने बल्क डिपॉजिट यानि 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये के डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 4.50% से लेकर 7.50% ब्याज मिल रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज 175 दिन वाले डिपॉजिट पर ही मिल रहा है। दूसरे नंबर पर एक साल की एफडी है, दरें 7.25% है। बैंक 211 दिनों से लेकर 269 दिन के एफडी, 270 दिन से 1 साल से कम के डिपॉजिट, 2 साल और 2 साल से 3 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.50% ब्याज ऑफर कर रहा है। 7-14 दिन के टेन्योर पर 4.50% इंटरेस्ट मिल रहा है। 8 साल के 10 साल से अधिक के एफडी पर 6% ब्याज मिल रहा है।