नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों लगातार दो दिन में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली (Delhi) में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम भी बढ़ गए हैं दिल्ली में घरेलू PNG के दाम एक रुपए प्रति किलो, जबकि CNG के दाम 50 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए हैं इस बढ़ोतरी के साथ नई कीमत PNG 37.61 रुपए और CNG 35.86 रुपए किलो पर पहुंच गई है, नई कीमतें आज से ही लागू होंगी।
यह भी पढ़े…मासूम के आत्मघाती कदम से पुलिस हैरान, भगवान की तस्वीरों में तलाश रही कारण
आपको बता दें कि दो दिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे और मुंबई में 85 पैसे बढ़ गए, ज्ञातव्य है कि मंगलवार को डीजल-पेट्रोल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर के साथ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा हुआ था, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बना हुआ है, ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल 20 रुपए प्रति तक महंगे हो सकते हैं।
यह भी पढ़े…बढ़ेगी छात्रों की चिंता! किताब- कॉपियों पर भी होगा महंगाई का असर, जाने कारण
गौरतलब है कि मोदी सरकार पिछले 8 सालों में 13 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा चुकी है बता दें कि पिछले 3 साल में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से सरकार ने करोड़ों की कमाई की है। जब आप अपनी गाड़ी में 100 रुपए का पेट्रोल डलवाते हैं, तो इसमें से 52 रुपए टैक्स के रूप में सरकार की जेब में जाता है।