Bank FD Scheme: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है। इसका नाम “BOB लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट” है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत ग्राहकों को आकर्षक ब्याज के साथ-साथ कई सुविधाओं का लाभ मिलता है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत एक्स्ट्रा रिटर्न भी ऑफर कर रहा है।
बीओबी लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में इसमें न्यूनतम निवेश राशि 5 हजार रुपये है। वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। योजना में कम से कम 12 महीने और अधिकतम से 60 महीने तक का निवेश ग्राहक कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एफडी अमाउन्ट के 95% तक लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। 12 महीने के बाद 5 लाख रुपये तक की रकम के लिए प्रीमैच्योर विथ्ड्रॉल पर कोई जुर्माना नहीं लगता।
कितना मिलेगा रिटर्न? (BOB Liquid Fixed Deposit)
3 करोड़ रुपये से कम की रकम को रेगुलर टर्म डिपॉजिट की तरह देखा जाएगा। ब्याज भी उसी हिसाब से मिलेगा। वहीं आरबीआई गाइडलाइंस के तहत 3 करोड़ रुपये से अधिक रकम होने पर इसे बल्क डिपॉजिट माना जाएगा।
कैसे उठायें स्कीम का लाभ? (BOB Special FD Scheme)
इस एफडी स्कीम का लाभ ग्राहक BOB वर्ल्ड मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उठा सकते हैं। ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर भी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
रेगुलर एफडी पर मिल रहा कितना ब्याज? (FD Interest Rates)
- 7 से 14 दिन-4.25%
- 15 से 45 दिन- 4.50%
- 46 से 90 दिन- 5.50%
- 91 से 180 दिन- 5.60%
- 181 से 210 दिन- 5.75%
- 211 से 270 दिन- 6.25%
- 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.50%
- 1 साल- 6.85%
- 1 साल से अधिक और 400 दिन तक- 7%
- 400 दिन से लेकर 2 साल तक- 7%
- 2 साल से अधिक को 3 साल तक- 7.5%
- 3 साल से अधिक और 5 साल तक- 6.80%
- 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50%
- 10 साल से अधिक- 6.25%