विदेश में क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल तो जान लें ये जरूरी बात, RBI ने जारी किया नया नियम, पढ़ें पूरी खबर

International Credit Card New Rule: यदि आप उन लोगों में से एक हैं, जो विदेश में खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। वित्तमंत्रालय के ऑफिशियल नोटिफिकेशन मुताबिक क्रेडिट कार्ड के जरिए विदेशी मुद्रा में किए गए खर्च अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के उदारीकृत प्रेषण योजना (RBI’s Remittance Scheme ) के तहत आएंगे।

इस स्कीम के तहत एक भारतीय व्यक्ति आरबीआई की मंजूरी के बिना एक वित्तवर्ष में मैक्सिमम 2.5 लाख डॉलर की राशि विदेश में भेज पाएगा। इससे अधिक रकम भेजने के लिए केन्द्रीय बैंक की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बता दें कि देश के बाहर यात्रा के दौरान खर्चों की पूर्ति करने के लिए भुगतान के लिए इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल LRS सीमा के अंतर्गत नहीं आता था।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"