Dearness Allowance News, DA Hike 2024: जनवरी माह के अंतिम दिन केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। मानदेय वेतन में वृद्धि हो सकती है। फरवरी में HRA और महंगाई भत्ता सरकार बढ़ा सकती है। मार्च में सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है। महंगाई भत्ता बढ़कर 50% के पार पहुँच सकता है। वर्तमान में कर्मचारियों को 46% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है।
HRA में हो सकता है इतना इजाफा
केंद्र सरकार के नियमों के तहत हाउस रेंट अलाउंस में रिवीजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है। ऐसे में महंगाई भत्ता 50% पहुंचते ही हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी वृद्धि हो जाएगी। 2021 में भी महंगाई भत्ता 25% के पार होने पर एचआरए में बदलाव हुआ था। जुलाई 2021 में 25% क्रॉस डीए के साथ 3% की वृद्धि एचआरए में हुई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार एचआरए में 3% का उछाल आएगा। वर्तमान में शहरों के हिसाब से एचआरए रेट 27%, 18% और 9% हैं। यदि दरों में वृद्धि होती है X क्लास (50 लाख से अधिक आबादी वाले शहर) के लिए HRA 27% से बढ़कर 30% हो जाएगा। वहीं Y क्लास के लिए एचआरए बढ़कर 20% और Z क्लास के एचआरए 10% तक पहुँच सकता है।
ये रहा कैलकुलेशन
7वें पे मैट्रिक्स के तहत लेवल 1 ग्रेड-पे पर बेसिक सैलरी 56,900 रुपये प्रतिमाह होती है। 27% दर के हिसाब से हाउस रेंट अलाउंस= 56,900 x 27/100= 15,363 रुपये प्रतिमाह होता है। 30% एचआरए दर के साथ House Rent Allowance बढ़कर 17,070 रुपये प्रति माह तक पहुँच जाएगा। एचआरए में वृद्धि होने पर केन्द्रीय कर्मचारियों को करीब 1700 रुपये का फायदा होगा।