RBI Update on Rs 2000 Note: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट से संबंधित बड़ी अपडेट जारी की है। दरअसल, 22 जनवरी को आरबीआई ने 19 इश्यू ऑफिस में 2000 रुपये के नोट को बदलने या डिपॉजिट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। दरअसल, भारत सरकार ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए आधे दिन के बंदी की घोषणा की है। इसलिए केन्द्रीय बैंक ने सोमवार को इन सुविधाओं को बंद रखने का आदेश जारी किया है। नोट एक्सचेंज की सुविधा पुनः मंगलवार 23 जनवरी से शुरू होगी।
2000 रुपये के नोट अभी भी वैध
2000 रुपये के नोट का प्रचलन 19 मई 2023 से ही बंद हो चुका है। लेकिन इन नोटों को आरबीआई ने अभी भी वैध मुद्रा के कैटेगरी में रखा। 9 अक्टूबर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्गम कार्यालयों में डिपॉजिट/एक्चेंज की सुविधा जारी है।
आरबीआई के इन निर्गम कार्यालयों में नोट बदलने की सुविधा उपलब्ध
आरबीआई के अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, भुबनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, मुंबई, पटना, नई दिल्ली और थिरुवन्तपुरम निर्गम कार्यालय में नोट को बदलवाने की सुविधा जारी है। यदि आप भी 2000 रुपये के नोट बदलवाना चाहते हैं तो आपको मंगलवार का इंतजार करना होगा।