रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति बैठक 7 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इससे पहले कई बैंको ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (Bank FD Rates) में बदलाव किया है। इस लिस्ट में पब्लिक सेक्टर का प्रसिद्ध बैंक PSB भी शामिल हो चुका है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने खास एफडी स्कीम के टेन्योर को आगे बढ़ाया है। ग्राहक इसका लाभ 30 जून 2025 तक उठा सकते हैं।
सरकारी बैंक ने दो स्पेशल एफडी टेन्योर को बंद भी कर दिया है, इसमें 333 दिन और 555 दिन शामिल है। इनपर क्रमशः 77.2% और 4.45% ब्याज मिल रहा था। चुनिंदा टेन्योर के इन्टरेस्ट रेट में भी कटौती की गई है। नए वित्तवर्ष के पहले दिन यानि 1 अप्रैल 2025 से 3 करोड़ रुपये से कम के डोमेस्टिक टर्म्स डिपॉजिट के लिए नई ब्याज दरें प्रभावी हो चुकी हैं।

अब कितना मिल रहा रिटर्न?
7 दिन से लेकर 10 साल के एफडी पर 3.50% से लेकर 7.25% ब्याज सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को सभी 180 दिन से अधिक के सभी टेन्योर पर 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है। 375 दिन के स्पेशल टेन्योर पर 7.25, 444 दिन के स्पेशल टेन्योर पर 7.10%, 777 दिन के स्पेशल टेन्योर पर 6.50% और 999 दिन के स्पेशल एफडी पर 6.35% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 66 महीने के पीएसबी ग्रीन अर्थ डिपॉजिट पर 6.35% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 22 महीने और 44 महीने के पीएअबी ग्रीन अर्थ डिपॉजिट पर 6.10% रिटर्न मिल रहा है। इन सभी स्पेशल एफडी स्कीम पर बैंक सुपर सीनियर सिटीजंस यानी 80 साल और इससे अधिक आयु वर्ग के ग्राहकों को 0.15% एक्स्ट्रा ब्याज भी ऑफर कर रहा है। निवेश के निवेश की न्यूनतम सीमा 1 लाख रुपये निर्धारित की गई हैं।
टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें
- 7 दिन से 14 दिन- 3.50%
- 15 दिन से 30 दिन- 3.50%
- 31 से 45 दिन- 4%
- 46 से 90 दिन- 4.50%
- 91 दिन से लेकर 120 दिन- 4.50%
- 121 दिन से लेकर 150 दिन तक- 4.50%
- 151 से लेकर 179 दिन- 6%
- 180 दिन से लेकर 364 दिन- 5. 25%
- 1 साल- 6.30%
- 1 साल से अधिक और 374 दिन- 6%
- 375 दिन- 7.25%
- 376 दिन से लेकर 446 दिन तक- 6%
- 444 दिन- 7.10%
- 445 दिन से लेकर 22 महीने से कम- 6%
- 22 महीने- 6.10%
- 22 महीने से अधिक और 2 साल से कम- 6%
- 2 साल से लेकर 776 दिन- 6.30%
- 777 दिन- 6.50%
- 778 दिन से लेकर 998 दिन- 6.30%
- 999 दिन- 6.35%
- 999 दिन (नॉन कॉलेबल)- 6.40%
- 1000 दिन से लेकर 3 साल से कम- 6.30%
- 3 साल से लेकर 44 महीने से कम- 6%
- 44 महीने से अधिक और 5 साल तक- 6%
- 5 साल- 6.50%
- 66 महीने 6.35%
- 5 साल से अधिक और 66 महीने से कम- 6.25%
- 66 महीने से अधिक और 10 साल तक- 6.25%