छात्रों को स्कूल करेंगे CUET UG के लिए तैयार, सीबीएसई ने बनाया प्लान, स्पेशल कार्यक्रम का होगा आयोजन, नोटिस जारी

सीबीएसई ने सीयूईटी एग्जाम को लेकर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का ऐलान किया है। तारीख घोषित हो चुकी है। स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। आइए जानें इस दौरान किन मुद्दों पर चर्चा होगी?

यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी (CUET UG  2025) और पीजी परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। 12वीं के बाद देश के डीयू, बीएचयू और अन्य बड़े और प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में इसके जरिए ही दाखिला हो रहा है। इसलिए स्कूलों को इससे संबंधित जानकारी अच्छे से होनी चाहिए। ताकि वे छात्रों का मार्गदर्शन कर पाएं। अब इसे लेकर सीबीएसई ने गंभीरता दिखाई है। केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सीयूईटी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम की तारीख और वेन्यू भी हो चुकी है। इसमें स्कूलों के प्रिंसिपल और परामर्शदाता शामिल होंगे। इस संबंध में बोर्ड में एक नोटिस भी जारी किया है।

17 अप्रैल 2025 गुरुवार को ऑडिटोरियम, सीबीएसई इंटीग्रेटेड ऑफिस, द्वारका नई दिल्ली में सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक CUET Orientation Program का आयोजन होगा। प्रतिभागियों को 9:00 बजे तक वेन्यू पर पहुंचने की सलाह दी गई है ।ताकि वे परी प्रोग्राम औपचारिकताओं को पूरा कर पाए।

MP

कार्यक्रम के दौरान इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापकों और परामर्शदाताओं को सीयूईटी यूजी पात्रता, परीक्षा पैटर्न और यूनिवर्सिटी एडमिशन से संबंधित गाइडलाइंस के बारे में बताया जाएगा। ताकि वे छात्रों को समर्थन प्रदान कर सके। इसके अलावा सब्जेक्ट सिलेक्शन से संबंधित गाइडलाइन के बारे में भी बताया जाएगा। एग्जाम को लेकर स्ट्रेटजी, स्टडी प्लांस और संसाधनों के बारे में भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड प्रिंसिपल और काउंसलर को सीयूईटी से संबंधित छात्रों की परेशानी और समस्याओं को निपटाने के लिए तैयार करेगा। इसके अलावा परीक्षा से संबंधित तनाव को दूर करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने की तरीका भी बताया जाएग।

छात्रों को कैसे होगा लाभ

इस प्रोग्राम से छात्रों को कई फायदे होंगे। उन्हें स्कूल में ही सीयूईटी परीक्षा से संबंधित सटीक और अप-टू-डेट जानकारी मिल पाएगी। अपनी करियर की रुचि के हिसाब से विषयों का चुनाव कर पाएंगे। साथ ही सीयूईटी तैयारी और स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए उन्हें सही एडवाइस भी मिल पाएगा। यूनिवर्सिटी में एडमिशन की जरूरत को समझने में भी उन्हें मदद मिलेगी।

प्रतिभागियों के लिए बोर्ड की सलाह 

बोर्ड में सभी प्रिंसिपल और काउंसलर को एक गूगल फॉर्म के जरिए इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। इसमें केवल 350 लोग ही भाग ले सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों को ईमेल पर कंफर्मेशन नोटिस भेजा जाएगा। आने जाने और रहने का खर्च बोर्ड द्वारा ही प्रदान किया जाएगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News