कई बैंक निर्धारित समय के लिए खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Bank FD Scheme) ऑफर करते हैं। जिन पर कम समय में ज्यादा ब्याज मिलता है। ऐसे कई बैंक हैं, जो अपने ग्राहकों को स्पेशल योजनाओं की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। हालांकि ये स्कीम्स 31 मार्च 2025 के बाद बंद हो सकती हैं। इसकी डेडलाइन नजदीक है।
यदि आप भी नए वित्त वर्ष से पहले निवेश की योजना बना रहे हैं। तो आपके लिए ये एफडी स्कीम बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इस लिस्ट में सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक शामिल है। एसबीआई की दो स्पेशल एफडी स्कीम चला रहा है। एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक और इंडियन बैंक भी खास योजनाएं ग्राहकों के लिए चला रहा है।

एचडीएफसी बैंक
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को स्पेशल एडिशन फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर कर रहा है। इसमें 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश किया जा सकता है। दो टेन्योर ऑप्शन योजना के तहत मिलते हैं। न्यूनतम निवेश की सीमा 5000 रुपये है। 35 दिन के टेन्योर पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.35% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.85% है। 55 महीने के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% ब्याज मिल रहा है।
आईडीबीआई बैंक
आईडीबीआई बैंक की स्पेशल उत्सव एफडी स्कीम भी 31 मार्च के बाद बंद हो सकती ह। इस स्कीम के तहत 5 टेन्योर ऑप्शन मिलते हैं। 300 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.05%, 375 दिन के टेन्योर पर 7.25%, 400 दिन के टेन्योर पर 7.35%, 555 दिन के टेन्योर पर 7.40% और 700 दिन के टेन्योर पर 7. 20% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 0.50% ज्यादा है। 300 दिन के टेन्योर को छोड़ सभी अवधि के लिए सुपर सीनियर सिटीजंस को 15% एक्स्ट्रा ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक की दो स्पेशल एफडी स्कीम लिस्ट में शामिल है। इंड सुपर 400 दिन के टेन्योर पर 7.30% और इंड सुप्रीम 300 दिन के तहत 7.05% ब्याज सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 0.50 प्रतिशत ज्यादा है।
एसबीआई की दो स्पेशल एफडी स्कीम
एसबीआई भी 31 मार्च 2025 तक दो एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। इनका नाम अमृत वृष्टि स्कीम और अमृत कलश स्कीम है। अमृत वृष्टि के तहत 400 दिन के एचडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज बैंक दे रहा है। अमृत कलश स्कीम के तहत 400 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज मिल रहा है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी एफडी, योजना, शेयर मार्केट, फंड इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता।)