Pension Plan: सही समय पर रिटायरमेंट की तैयारी शुरू कर लेना ही उचित माना जाता है। ताकि बुढ़ापे में पैसों की चिंता न सताये और आप आराम से अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सके हैं। नौकरी छोड़ने के बाद भी कई लोग अपने जीवनशैली में बदलाव नहीं करना चाहते। जिसके लिए पेंशन अनिवार्य होता है। यदि आप भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन की गारंटी चाहते हैं तो HDFC लाइफ के कुछ प्लांस आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ पॉलिसी की चर्चा हम यहाँ करने जा रहे हैं।
एचडीएफसी लाइफ पर्सनल पेंशन प्लान
इस स्कीम के तहत जीवनभर पेंशन की गारंटी मिलती है। निवेशकों को वार्षिकी (Annuity) के रूप में फिक्स्ड इनकम मिलती रहती है। पॉलिसिहोल्डर निवेश के लिए 10 से 40 वर्ष का होरीजॉन चुन सकते हैं। निवेशक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को रिटर्न मिलता है। 18 वर्ष आयु का व्यक्ति 40 वर्षों के लिए निवेश कर सकता है।
एचडीएफसी लाइफ पेंशन गरंटिड प्लान
इस प्लान को सिंगल या ज्वाइंट लाइफ बेसिस पर लिया जा सकता है। निवेशक तत्काल वार्षिकी या आस्थगित वार्षिकी का चुनाव सकते हैं। मृत्यु के बाद रिटर्न की भी गारंटी मिलती है। पॉलिसिहोल्डर को निवेश के दूसरे दिन से ही 10 वर्षों तक मंथली इनकम मिलने लगती है।
एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 रिटायर
यह भी एचडीएफसी की खास योजनाओं में एक है। इस पेंशन प्लान की शुरुआत 2000 रुपये प्रति माह के निवेश से कर सकते हैं। प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। स्कीम 45 वर्षों में मैच्योर होती है। प्लान के तहत सुनिश्चित निहित लाभ के साथ-साथ पेंशन की गारंटी मिलती है। इसके अलावा बाजार में तेजी से भी फायदा होता है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल समान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देता।)