Aadhar Card का हो रहा है गलत इस्तेमाल ? कैसे पता लगाएं? कहां कर सकते हैं शिकायत? यहां जानें सारे सवालों के जवाब

कहीं आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है, तो ऐसे में आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल हुआ है। आइए जानते हैं चेक करने की प्रक्रिया क्या है......

Pooja Khodani
Published on -
aadhaar card

Aadhaar Card 2024 : भारत में नागरिकों की सही पहचान के लिए आधार एक अहम डॉक्यूमेंट माना जाता है। आज के दौर में यह सरकारी से लेकर सभी प्राइवेट कामों में यूज होता है, ऐसे में आधार के गलत इस्तेमाल होने की भी संभावना रहती है, लेकिन अब कैसे पता लगाएं कि हमारे आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा है कि नहीं और अगर ऐसा है तो इसकी शिकायत कहां और कैसे करें। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया……

अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है तो इस स्थिति में आप आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा, help@uidai.gov.in पर ईमेल के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।

Aadhaar Card का गलत हो रहा प्रयोग? ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/) पर आना होगा।
  • अब Aadhaar Services के नीचे Aadhaar Authentication History ऑप्शन खोज कर इस पर क्लिक करना होगा।
  • आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर कर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे एंटर कर सबमिट करना होगा।
  • अब ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और OTP एंटर करना होगा।
  • ओटीपी को वेरिफाई करने के साथ ही आधार कार्ड इस्तेमाल होने की हिस्ट्री लिस्ट में चेक कर सकेंगे।

Aadhaar Card Biometrics Lock कैसे करें

  • सबसे पहले myAadhaar वेबसाइट पर जाएं।
  • अब ‘लॉक/अनलॉक आधार’ पर क्लिक करके गाइडलाइन को पढ़ें और आगे बढ़ें।
  • अपना वर्चुअल आईडी, पूरा नाम, पिनकोड और कैप्चा डालें।
  • अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें।
  • आखिर में ओटीपी दर्ज करें और अपना आधार कार्ड लॉक करने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

Aadhaar Card के बारें में प्रमुख बातें

  • भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा यह जारी किया जाता है।
  • यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शनल डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि और अन्य डिटेल रहती है।
  • ये पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है, इससे यह अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • इसका उपयोग पैन डिटेल अपडेट करने या जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों में भी किया जाता है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News