Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद सैलरी या नौकरी नहीं होती लेकिन ज़रूरतें हमेशा साथ रहती हैं। इन्हीं आवश्यकतों को पूरा करने के लिए इनकम की जरूरत पड़ती है। पेंशन योजना या पेंशन प्लान वरिष्ठ नागरिकों को उनके गोल्डन एज में एक निर्धारित इनकम की गारंटी देते हैं। जिसकी प्लानिंग पहले से ही करनी पड़ती है। मार्केट में अलग-अलग पेंशन प्लान उपलब्ध हैं। हाल ही में आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपना नया पेंशन प्लान लॉन्च किया है।
प्लान के बारे में
इस प्लान का नाम “ICICI Pru Gold Pension Savings” है। निवेशक सिस्टमैटिक निवेश से कॉर्पस तैयार कर सकते हैं। पॉलिसी में मैच्योरिटी पर निकासी की सुविधा मिलती है। साथ में बाकी बची रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है। यह प्लान NPS जैसा ही है। मैच्योरिटी के दौरान निवेशक 60% टैक्स फ्री राशि निकाल सकते हैं। बाकी 40% रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है। इसके अलावा पॉलिसी के 3 वर्ष पूरे होने पर 25% सेविंग विथ्ड्रॉ करने का विकल्प मिलता है।
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
आईसीआईसीआई प्रू गोल्ड पेंशन सेविंग्स के तहत कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। सेरेंडर वैल्यू का 80% लोन स्कीम के तहत लिया जा सकता है। 3 वर्ष पूरे होने पर 50 साल या इससे अधिक आयु के निवेशकों को मुफ्त में हेल्थ चेकअप का लाभ मिलता है। निवेशक अपनी सहूलियत के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं।
प्रीमियम और पात्रता
पॉलिसी के लिए न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होती है। पॉलिसी टर्म 10 वर्ष से लेकर 40 वर्ष का होता है। सिंगल पे के लिए न्यूनतम प्रीमियम 50,000 रुपये और रेगुलर पे सलाना प्रीमियम 50 हजार रुपये होते हैं।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी प्लान/स्कीम/शेयर मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता।)