नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। धीरे-धीरे भारतीय बिजनेस एक्टिविटीज फिर से पटरी पर लौट रही है, इस बार फिर से GST कलेक्शन (GST Collection) ने नया रिकार्ड कायम कर लिया है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी की इस बार सरकारी खजाने में जीएसटी से 1,67,540 करोड़ रुपए पहुंचे, जो की अब तक किसी भी महीने से सबसे ज्यादा है। कह सकते हैं की यह महिना सरकारी खजाने के लिए काफी अच्छा रहा। ऐसा पहली बार हुआ है जब जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो। हाल ही आए आँकड़े यह बताते हैं की जीएसटी कलेक्शन में काफी सुधार आया है।
यह भी पढ़े… 4 मई से खुल रहा है LIC IPO, यदि आप भी बना रहें है निवेश की योजना, तो जान लें ये जरूरी बातें
अप्रैल में जीएसटी का कलेक्शन मार्च की तुलना में 25,000 करोड़ रुपये अधिक है, जिसमें 1.42 लाख करोड़ रुपये का दूसरा सबसे अधिक कलेक्शन है। अप्रैल महीने का राजस्व पिछले साल के अप्रैल के जीएसटी कलेक्शन से 20% अधिक है। तो वहीं मार्च 2022 के महीने में उत्पन्न ई-वे बिलों की कुल संख्या 7.7 करोड़ थी, जो फरवरी 2022 के महीने में उत्पन्न 6.8 करोड़ ई-वे बिलों से 13 प्रतिशत अधिक है, जो तेजी से फाइनैन्शियल कलेक्शन के डेवलपमेंट को दिखाता है।
अप्रैल के आँकड़े कुछ ऐसे हैं
अप्रैल के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,67,540 करोड़ रुपये है, जिसमें से केंद्रीय-जीएसटी 33,159 करोड़ रुपये, राज्य-जीएसटी 41,793 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 81,939 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, मिनिस्ट्री ने यह भी जानकारी दी है की सरकार ने IGST से 33,423 करोड़ रुपये CGST और 26,962 करोड़ रुपये SGST को तय किए हैं। नियमित निपटान के बाद अप्रैल 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 66,582 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 68,755 करोड़ रुपये है।