MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 50 में बढ़त, सेंसेक्स भी 800 अंक उछला

Written by:Rishabh Namdev
आज सेंसेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है। सुबह 10:09 पर सेंसेक्स में 789 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 85,215 के स्तर पर नजर आया है। वहीं आज सुबह 10:10 पर निफ्टी में 219 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 26,087 के स्तर पर दिखाई दिया है। चलिए जानते हैं भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार का कैसा हाल है।
आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 50 में बढ़त, सेंसेक्स भी 800 अंक उछला

आज दिवाली की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ है। आज सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है, जिसके चलते कारोबार 85,273 पर दिखाई दिया है, जबकि निफ्टी में भी आज 220 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 26,090 के स्तर पर नजर आया है। आज के कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी नजर आई है, साथ ही एफएमसीजी सेक्टर भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.80 प्रतिशत और एफएमसीजी इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 85,154 के स्तर पर की थी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली और यह 85,231 तक पहुंच गया। बता दें कि सेंसेक्स का आज का निचला स्तर 84,867 रहा है। निफ्टी ने अपने कारोबार की शुरुआत 26,057.20 के स्तर पर की थी। निफ्टी ने आज का उच्च स्तर 26,095.70 और निचला स्तर 25,991.70 बनाया है।

ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें

ग्लोबल मार्केट पर नजर डाली जाए तो आज जापान के निक्केई में 1.30 प्रतिशत की गिरावट के चलते कारोबार 48,664 के स्तर पर दिखाई दिया है, वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स आज 0.66 प्रतिशत की गिरावट लेकर 3,088 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया है। हालांकि आज कोरिया के कोस्पी में 0.39 प्रतिशत की बढ़त के चलते कारोबार 3,898 के स्तर पर दिखाई दिया है। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स आज 0.081 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,760 के स्तर पर नजर आया है। आज एशियाई बाजारों में गिरावट का दौर दिखाई दे रहा है, हालांकि भारतीय शेयर बाजार तेजी लेकर कारोबार कर रहा है। इसके पीछे का एक कारण डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान बताया जा रहा है। अमेरिका का डॉव जोंस इससे पहले 22 अक्टूबर को 0.71 प्रतिशत की गिरावट लेकर 46,590 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं नैस्डैक कंपोजिट में भी 0.93 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।

बीते दिन बंद था बाजार

बीते दिन भारतीय शेयर बाजार दिवाली की पड़वा के चलते बंद था। 22 अक्टूबर को महाराष्ट्र में पड़वा मनाई गई थी, जिसके चलते शेयर बाजार में भी कारोबार नहीं किया गया था। जबकि 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कारोबार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स में 63 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार 84,026 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 25 अंकों की तेजी के साथ कारोबार 25,869 के स्तर पर बंद हुआ था। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ऑटो, मीडिया और आईटी सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिली थी, हालांकि पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में गिरावट देखी गई थी। मुहूर्त ट्रेडिंग की यह तेजी आज भी बाजार में जारी रही है।