इस प्राइवेट बैंक ने “रुपे” नेटवर्क पर लॉन्च किया भारत का पहला कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड, ग्रहकों को मिलेगा ढ़ेरों सुविधाओं लाभ, जानें डीटेल

Manisha Kumari Pandey
Published on -
Corporate credit card

Corporate Credit Card On RuPay Network: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने मंगलवार को रुपे नेटवर्क पर भारत का पहला कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसका नाम “इंडसइंड बैंक ईस्वर्ण” रखा गया है।लॉन्च के दौरान एनपीसीआई के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीना राय ने कहा, रुपे पर देश का पहला कॉर्पोरेट कार्ड “ईस्वर्ण” का लॉन्च, कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए अद्वितीय कॉर्पोरेट पेशकशों, लाभों और निर्बाध यूपीआई रक पहुँचने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”

कार्ड के तहत मिलता है इन सुविधाओं का लाभ

इस कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड के तहत व्यापक ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिलता है। यह कार्ड मर्चेन्ट आउटलेट्स पर लेनदेन की सुविधा भी प्रदान करता है। साथ ही इसे विभिन्न यूपीआई आधारित ऐप्स से जोड़ यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं।

जीवनशैली की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है कार्ड

बैंक के उपभोक्ता बैंकिंग और विपणन प्रमुख सौमित्र सेन के अनुसार यह कार्ड ट्रैवल, कल्याण और लाइफस्टाइल सहित विभिन्न कैटेगरी में अनुभव और लाभ प्रदान करके ज़िंदगी की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।

मिलेंगे कई ऑफर्स

बैंक के बयान अनुसार यह कदम इंडसइंड बैंक को कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड के साथ यूपीआई कार्यक्षमता को एक साथ लाने वाला पहला बैंक बनाता है इंडसइंड बैंक ईस्वर्ण रुपे नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड लाभ और कई ऑफर्स के साथ आता है। इसके जरिए कार्डहोल्डर्स लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचरगे वेवर और शानदार ट्रैवल का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News