जेफ बेजोस ने अमेज़न के शेयर बेचे, 1.2 करोड़ शेयरों की कुल कीमत लगभग 2 अरब डॉलर से ज्यादा

अमेज़न के संस्थापक और पूर्व सीईओ जेफ बेजोस ने बड़ा कदम उठाते हुए कंपनी के 1.2 करोड़ शेयर्स को बेच दिया है। इस कदम के साथ, बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की शैली में एक बार फिर से ध्यान आकर्षित करने का काम किया है। जानकारी के अनुसार बेजोस द्वारा इस बार बेचे गए शेयर्स की कुल कीमत लगभग दो अरब डॉलर से ज्यादा बताई जा रही है।

Jeff Bezos sold Amazon shares: अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कंपनी के 1.2 करोड़ शेयर्स बेचे दिए हैं, जानकारी के अनुसार इसकी कुल कीमत दो अरब डॉलर यानि (करीब 16 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा बताई जा रही है। ये शेयर्स बेजोस ने बुधवार को बेचे, जो कि 2021 के बाद यह पहली बार है जब बेजोस ने शेयर बेचे है।

शेयर बेचने का योजना: 5 करोड़ शेयरों की बेचे जाने की योजना

इससे पहले 2 फरवरी को, अमेज़न ने जानकारी साझा की थी की जेफ बेजोस कंपनी के 5 करोड़ शेयरों को अगले 12 महीनों में बेचने की सोच रहे हैं। वहीँ इस दौरान अमेजन ने इन शेयरों की कुल कीमत लगभग 9 अरब डॉलर बताई है, साथ इस योजना को 31 जनवरी, 2025 तक पूरी करने की जानकारी साझा की थी।

बेजोस की शेयर बिक्री का इतिहास:

आपको बता दें इससे पहले जेफ बेजोस ने साल 2002 से 2021 तक लगभग कंपनी के 30 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर बेच दिए हैं, जानकारी के अनुसार जिसमें सबसे ज्यादा शेयर बिकने वाले साल 2020 और 2021 थे। जानकारी के मुताबिक तकरीबन इन दोनों सालों में कुल 20 अरब डॉलर की कीमतके शेयर बेचे जा चुके है।

अमेज़न की शुरुआत:

आपको जानकर हैरानी होगी की जेफ बेजोस ने इंटरनेट पर कुछ किताबें बेचकर ही अमेज़न की शुरुआत की थी, और कंपनी को विश्वसनीयता और विशालता में ले जाने में सफल रहे हैं। बेजोस ने हाल ही में बताया कि उन्होंने 1994 में अमेज़न की स्थापना की थी, और उन्होंने 5 जुलाई 2021 को अमेज़न के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News