Diwali 2024: दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग दोस्तों से मिलतें। अलग-अलग पकवान बनतें। मिठाइयों का सेवन करते हैं। फेस्टिवल को और भी खास बनाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल भी करते हैं। सेहत के पटाखों को बेहद हानिकारक माना जाता है। इनसे निकलने वाले धुएं आपको कई गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकता है।
पटाखों में सल्फर, कैडियम, तांबा, बोरियम और एल्युमिनियम जैसे हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं। धुएं के रूप में निकलने वाला जलरीला पदार्थ शरीर को नुकसान पहुंचाता है। जिसके परिणाम स्वरूप फेफड़ों, आँखों और हृदय से जुड़ी बीमारियाँ भी हो सकती हैं। मानसिक तनाव और स्किन एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। इतना ही नहीं पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। इसलिए पटाखों का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतना जरूरी होता है। आप कुछ उपायों को आजमाकर खुद का और अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं।
ऐसे करें आँखों का बचाव (Firecracker Smoke Harmful Effects)
आँखों की सेफ़्टी के लिए चश्मा पहनें। पटाखेँ और बम फोड़ने के बाद आँखों को पानी से जरूर धोएं। ऐसा करने से आँखों पर जमी गंदगी और धुआँ साफ हो जाएगा। आँखों की हाइड्रेट रखनर और जलन को कम करने के लिए आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पटाखों को जलाते वक्त जरूर रखें इन बातों का ख्याल (Diwali Safety Tips)
- पटाखेँ जलाते समय दूरी रखें। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। पटाखों से निकलने वाली चिंगारी आँखों और शरीर के अन्य भाग नुकसान पहुंचा सकती है।
- श्वास सम्बधी बीमारी या अस्थमा मरीजों को पटाखे जलाने से बचना चाहिए।
- धुएं से बचने के लिए एन95 मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- त्वचा की देखभाल भी जरूर करें। पटाखों के इस्तेमाल के बाद अच्छे से क्लींजिंग करें। ऐसा करने से त्वचा पर जमी गंदगी साफ होगी। फिर एक्सफ़्लोलिएशन करें। स्किन को मॉइस्चराइज़ करें।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News इन बातों के सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता।)