आज यानी 21 जनवरी, मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी दिखाई दी थी। सेंसेक्स ने आज अपना कारोबार 77,261 के स्तर पर शुरू किया। 36 अंकों की तेजी लेते हुए सेंसेक्स 77,297 के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते सेंसेक्स ने अपना निचला स्तर 76,822 बनाया। वहीं, निफ्टी ने अपना कारोबार आज 23,421 के स्तर पर शुरू किया। पांच अंकों की तेजी के साथ निफ्टी ने अपना उच्चतम स्तर 23,426 बनाया। इसके बाद कारोबार में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई, जिसके चलते निफ्टी ने 23,314 का निचला स्तर बनाया।
वहीं आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, कुछ शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। आज ऑटो, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, जबकि बैंकिंग और मेटल शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
जानें ग्लोबल मार्केट का हाल
वहीं, अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो आज जापान के निक्केई में 0.13% की तेजी देखने को मिल रही है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17% ऊपर चलकर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही कोरिया के कोस्पी में 0.19% की बढ़त दर्ज की गई। 17 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.78% की तेजी के साथ 43,487 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एस एंड पी 500 इंडेक्स 1.00% गिरकर 5,996 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते दिन का भारतीय शेयर बाजार का कारोबार
दरअसल, बीते दिन, 20 जनवरी को, भारतीय शेयर बाजार के कारोबार में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, दिन के अंत तक कारोबार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 454 अंक चढ़कर 77,073 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 141 अंकों की तेजी के साथ 23,344 के स्तर पर अपना कारोबार बंद किया। बीएसई मिडकैप 288 अंकों की तेजी के साथ 44,049 पर और बीएसई स्मॉलकैप 427 अंकों की तेजी के साथ 52,739 के स्तर पर बंद हुआ।