आज से खुला LIC का IPO, निवेशकों को मिलेगी छूट, जानें प्राइस बैंड-GMP समेत खास बातें

lic ipo

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। LIC IPO 2022: आज 4 मई बुधवार को देश की सबसे बड़ी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च होने गया है। एलआईसी का आईपीओ रिटेल और संस्थागत निवेशकों के लिए आज  4 मई को खुलकर 9 मई को शाम 5 बजे तक बंद हो जाएगा।  भारत सरकार (GOI) ने LIC IPO के लिए प्राइस बैंड ₹902 से ₹949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

IMD Alert: फिर बदला मौसम, 24 राज्यों में बारिश की चेतावनी, आंधी-तूफान के आसार

एलआईसी के आईपीओ को 12 बजे तक 27 फीसदी बोलियां मिली हैं। इसका सब्सक्रिप्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और पहले दो घंटे में 4,38,01,575 शेयरों के लिए बोली मिली। इस आईपीओ के जरिए सरकार ने कुल 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे हैं।दोपहर बाद 12.28 तक इसे 2,31,53,280 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं जबकि 2,21,37,492 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं। यानी यह 1.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इधर, पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कैटगरी में इसे 94 फीसदी बोलियां मिल चुकी हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)