आज से खुला LIC का IPO, निवेशकों को मिलेगी छूट, जानें प्राइस बैंड-GMP समेत खास बातें

Pooja Khodani
Updated on -
lic ipo

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। LIC IPO 2022: आज 4 मई बुधवार को देश की सबसे बड़ी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च होने गया है। एलआईसी का आईपीओ रिटेल और संस्थागत निवेशकों के लिए आज  4 मई को खुलकर 9 मई को शाम 5 बजे तक बंद हो जाएगा।  भारत सरकार (GOI) ने LIC IPO के लिए प्राइस बैंड ₹902 से ₹949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

IMD Alert: फिर बदला मौसम, 24 राज्यों में बारिश की चेतावनी, आंधी-तूफान के आसार

एलआईसी के आईपीओ को 12 बजे तक 27 फीसदी बोलियां मिली हैं। इसका सब्सक्रिप्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और पहले दो घंटे में 4,38,01,575 शेयरों के लिए बोली मिली। इस आईपीओ के जरिए सरकार ने कुल 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे हैं।दोपहर बाद 12.28 तक इसे 2,31,53,280 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं जबकि 2,21,37,492 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं। यानी यह 1.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इधर, पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कैटगरी में इसे 94 फीसदी बोलियां मिल चुकी हैं।

Gold Silver Rate : सोना लुढ़का, चांदी चमकी, कीमत देखकर ही खरीदें

इसके तहत पॉलिसीधारकों को ₹60 की छूट और एलआईसी कर्मचारियों को ₹45 की छूट का भी ऐलान किया गया है।कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। इसका मतलब है कि 12 मई को शेयर एलॉटमेंट होगा और 17 मई को इसके लिए लिस्ट तैयार की जाएगी। सरकार को इस आईपीओ से करीब 21000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है, इससे पहले पिछले साल पेटीएम का आईपीओ आया था, जो 18,500 करोड़ रुपये का था।

एलआईसी के लिए एक लॉट में 15 शेयर रखे गए है और शेयर का मूल्य दायरा 902-949 रुपये तय किया गया है। इसमें मौजूदा पॉलिसीधारकों एवं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर आरक्षित रखे गए हैं।50% शेयर इंस्टिट्यूट के लिए और सिर्फ 5% गैर-संस्था के लिए मौजूद होगा। 35% आईपीओ में रीटेल इन्वेस्टर शामिल हो पाएंगे, तो वहीं 10% पालिसीहोल्डर के लिए रीज़र्व्ड है।

पॉलिसीधारकों को भेजे मैसेज

खास बात ये है कि आज इसकी लान्चिंग से पहले एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को एक मैसेज भेजकर आईपीओ के बारे में जानकारी दी है। एलआईसी ने पॉलिसीधारकों को मैसेज एवं अन्य माध्यमों से शेयर बिक्री के बारे में बताया है। एलआईसी प्रिंट और टीवी माध्यमों के जरिये इस आईपीओ के बारे में कई महीनों से सूचनाएं प्रसारित करती रही है।

निवेश के लिए जरूरू बातें

  • अगर आप पॉलिसीधारक के कोटे की छूट चाहते हैं तो 13 फरवरी से पहले की पॉलिसी होनी चाहिए जो अभी भी चालू रहनी चाहिए।
  • 28 फरवरी तक आपका पैन कार्ड इस पॉलिसी से जुड़ा होना चाहिए।
  • अगर पॉलिसीधारक नाबालिग है तो फिर उसके नाम से डीमैट खाता होना चाहिए।
  • एक्सपर्ट की मानें तो निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने का अच्छा मौका है,इसमें आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं।
  • 2021-32 के दौरान बीमा उद्योग 14-16 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से विकास करेगा। हालांकि, इसकी बाजार हिस्सेदारी को लेकर एक चिंता जरूर बनी हुई है।
  • एलआईसी का वैल्यूएशन एंबेडड वैल्यू की तुलना में केवल 1.1 गुना है। निजी कंपनियां जो सूचीबद्ध हैं, वे 2.5 से 4.3 गुना पर कारोबार कर रही हैं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News