त्योहारी सीजन में जनता को राहत, इतना सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर

Avatar
Published on -
lpg-cylinders-without-subsidy-cooking-gas-price-cut-by-62-rupees-50-paise

नई दिल्ली| त्योहारों के सीजन में आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है| बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये घटाए गए हैं। बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। नई दरें बुधवार मध्यरात्रि से लागू हो गई है। भोपाल में घरेलु सिलेंडर 643 .50 रुपए में डिलेवर होता है, इस पर 146 .55 रुपए की सब्सिडी मिलती है|  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किये गये हैं। 

ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है। कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरूआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 163 रुपये कम हुई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News