Airtel का धमाकेदार पैकेज-1 प्लान में मोबाइल-ब्रॉडबैंड और DTH रिचार्ज, जानें पूरी डीटेल

Pooja Khodani
Published on -
Airtel

बिजनेस, डेस्क रिपोर्ट। Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने  Airtel New Black Plan नाम से फाइबर नेटवर्क, DTH और पोस्टपेड के लिए All in One प्लान जारी किया है। इसके तहत एक पैकेज पर टीवी-मोबाइल और इंटरनेट एक साथ चलेंगे।इससे ग्राहकों अलग-अलग बिल का भुगतान नहीं करना होगा।

MP Weather: मप्र में जल्द शुरु होगा झमाझम का दौर, आज इन जिलों में बारिश के आसार

टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी Airtel का कहना है कि अब सभी सर्विस का एक बिल और एक ही कॉल सेंटर होगा।इसमें यूजर्स दो से ज्यादा सर्विस ले सकता है। इसमें DTH, फाइबर और मोबाइल जैसे रिचार्ज के लिए सिंगल बिल भुगतान होगा।

कंपनी के मुताबिक, ग्राहक 4 में से किसी एक Airtel Black PLan का चयन कर सकेंगे और पहले 30 दिन तक DTH सर्विस बिल्कुल फ्री होगी।  मौजूदा ग्राहक भी इन नए प्लान का लाभ ले सकते हैं। Airtel New Black Plan में सबसे कम कीमत वाला प्लान 998 रुपए से शुरू हो रहा है।

PM Kisan FPO Yojana: किसानों को 15 लाख देगी सरकार, जानें कैसे उठा सकते है लाभ

खास बात ये है कि ये भारत का पहला ऑल इन वन सॉल्यूशन होगा।एटरटेल ग्राहकों को पहला इंडस्ट्री सॉल्यूशन Airtel Black पेश कर रही है, इसे One plan for all plans का नाम दिया गया है।

एयरटेल ने फिलहाल चार प्लान जारी किए हैं, जिनकी रेंज 998 से 2099 रुपए तक है। इन बंडल में यूजर्स DTH+ Mobile, Fibre+Mobile और All in One प्लान शामिल कर सकते हैं। इन ऑल इन वन प्लान को https://www.airtel.in/airtel-black या ऐप पर जाकर देखा जा सकता है।

Airtel New Black Plan के फायदे

  • ग्राहकों को एक सिंगल बिल मिलेगा।
  •  ग्राहकों को रिलेशनशिप मैनेजर्स की डेडिकेटेड टीम के साथ एक कस्टमर केयर नंबर मिलेगा।
  • आ रही दिक्कतों को प्रायोरिटी पर ठीक किया जाएगा.।
  • अपनी जरूरत के मुताबिक प्लान को कस्टमाइज करने का चॉइस मिलेगा।

ये हैं एयरटेल ऑल इन वन प्लान

2099 रुपए /माह में

  • 3 मोबाइल कनेक्शन
  • 1 फाइबर कनेक्शन
  • 1 DTH कनेक्शन

फाइबर + मोबाइल 1598 रुपए /माह में

  • 2 मोबाइल कनेक्शन
  • 1 फाइबर कनेक्शन

DTH + मोबाइल 1349 रुपए/ माह में

  • 3 मोबाइल कनेक्शन
  • 1 DTH कनेक्शन

डीटीएच + मोबाइल 998 रुपए/ माह में

  • 2 मोबाइल कनेक्शन
  • 1 DTH कनेक्शन

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News