Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होनें कहा, “सभी वाहन बायो-सीएनजी पर चल रहे हैं। मेरा सपना है कि पेट्रोल और डीजल से छुटकारा मिल जाए। मेरा सपना पूरा होना कठिन है, लेकिन असंभव नहीं है।” वहीं दूसरी तरफ सितंबर में डीजल के सेल में भी गिरावट देखने मिली है। वहीं पेट्रोल की मांग 5.4% बढ़ी है। तेल कंपनियों ने 3 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज उत्तरप्रदेश, मणिपुर, कर्नाटक और झारखंड में हल्का उछाल देखा गया है। आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र और पंजाब में फ्यूल के रेट में गिरावट आई है।
यहाँ महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है। भोपाल में पेट्रोल पर करीब 17 पैसे और डीजल पर करीब 15 पैसे कि बढ़ोत्तरी हुई है। यहाँ पेट्रोल का भाव 108.65 रुपये और डीजल का 93.90 रुपये है। एमपी के पेट्रोल कि औसतन कीमत 110.05 रुपये है, जो सोमवार के मुकाबले ज्यादा है। शिवपुरी में पेट्रोल पर करीब 1 रुपये और डीजल में 94 पैसे का इजाफा हुआ है। उज्जैन में भी हल्की वृद्धि हुई है, यहाँ पेट्रोल का भाव 109.14 रुपये और डीजल का 94.37 रुपये है। ग्वालियर में भी ईंधन महंगा हुआ है, यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.91 रुपये और डीजल कि 94.14 रुपये है। इसके अलावा अनूपपुर, बड़वानी, बेतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, मुरैना, रायसेन, राजगढ़, सतना, सीहोर, श्योपुर, सीधी और उमरिया में भी फ्यूल के दाम बढ़े हैं। आज अनूपपुर में ईंधन सबसे ज्यादा महंगा है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 111.80 रुपये है।
इन शहरों में राहत
रीवा में गिरावट के बाद भी पेट्रोल की कीमत 111.19 रुपये और डीजल की 96.25 रुपये है। श्योपुर और बुरहानपुर में भी आज पेट्रोल का भाव 111 रुपये से ज्यादा है। इंदौर में भी फ्यूल के रेट में कमी देखी गई है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है। वहीं जबलपुर में पेट्रोल का भाव 108.56 रुपये और डीजल का 93.84 रुपये है। मंडला में आज पेट्रोल पर करीब 1 रुपये कि गिरावट हुई है। इसके अलावा विदिशा, टीकमगढ़, सिंगरौली, शाजापुर, शहडोल, सागर, मंदसौर, देवास। दतिया, छतरपुर, बालाघाट और अशोकनगर में भी ईंधन सस्ता हुआ है।
क्रूड ऑयल का हाल
मंगलवार को क्रूड ऑयल में भारी गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 89.91 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं डब्ल्यूटीआई 88.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।