NEFT Transaction: आरबीआई के मुताबिक, 29 फरवरी को एनईएफटी सिस्टम ने बैंकिंग गतिविधियों में तेजी के बीच 4,10,61,337 ट्रांजेक्शन प्रोसेस किए। जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक के गवर्नर, बकौल आरबीआई, ने इस बड़े आंकड़े को सबसे बड़े ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड के रूप में बताया है। इस समय पर लोग पेमेंट के लिए यूपीआई और एनईएफटी को सबसे प्राथमिकता दे रहे हैं।
रिटेल और होलसेल पेमेंट के लिए उपयुक्त विकल्प:
एनईएफटी जिसका मतलब है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर यह (एनपीसीआई) के माध्यम से रिटेल पेमेंट के लिए अच्छे विकल्पों में से एक बन गया है। इस बीच, यूपीआई और आईएमपीएस नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के द्वारा मैनेज किए जा रहे हैं और इनमें रिटेल पेमेंट के लिए अच्छे विकल्प हैं।
दरअसल आपको जानकारी दे दें की एनईएफटी और आरटीजीएस पेमेंट सिस्टम आरबीआई द्वारा ही मैनेज किया जाने वाला पेमेंट सिस्टम है। जिसके चलते इसमें लोगों का भरोसा सालों से बना हुआ है। वहीं बीते कुछ सालों में यह दोनों में कई गुना ग्रोथ आई है।
आरटीजीएस सिस्टम में 200 फीसदी की ग्रोथ :
आरबीआई के अनुसार, बीते 10 सालों में एनईएफटी सिस्टम और आरटीजीएस सिस्टम में कई गुना तेजी आई है। एनईएफटी सिस्टम ने साल 2014 से 2023 के दौरान 700 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है, जबकि आरटीजीएस सिस्टम में भी इस दौरान 200 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस दौरान दोनों के बीच वॉल्यूम की ग्रोथ क्रमश: 670 फीसदी और 104 फीसदी है। आरटीजीएस ने 31 मार्च 2023 को एक दिन में 16.25 लाख के ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है।