व्यापार। डेस्क रिपोर्ट। कम लागत और अधिक मुनाफा। जी हां! यूं मान लीजिए कि यह किसी अलादीन के चिराग से कम नहीं। हम बात कर रहे हैं, बिंदी के व्यापार की। यह व्यापार थोड़े से इन्वेस्टमेंट में ही दौड़ पड़ता है। हजारों बिंदी का कारखाना डालने के लिए आपको किसी बड़े स्पेस की नहीं बल्कि इसे बनाने के लिए 10 बाय 10 का कमरा भी बहुत होगा। बिंदी बनाने वाली मशीन मात्र एक कंप्यूटर जितनी जगह घेरती है, जिसे लगाने के बाद आपका कारोबार शुरू हो जाता है।
यह भी पढ़ें –Pet dog registration: यदि आपके पास है पालतू कुत्ता तो हो जाएं सावधान नहीं तो कट जाएगा चालान
कैसे होगा मुनाफा
सर्वेक्षण कहता है कि आम तौर पर एक महिला साल भर में 15 से 20 पैकेट बिंदी के खरीदती है, जहां पहले केवल गोल बिंदियों का चलन था, अब डिजाइनर बिंदियां भी मार्केट में अवेलेबल हैं। तकरीबन 50 करोड़ महिलाएं पूरे देश भर में इसका इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि यह 16 श्रृंगारों में एक महत्वपूर्ण आधार है। मार्केट में एक पैकेट बिंदी की कीमत कम से कम 10 रुपए होती है, अब आप ही अंदाजा लगा लें कि आप कितनी मोटी कमाई इससे कर सकते हैं। यह किसी जैकपॉट जैसा ही है।
यह भी पढ़ें –Aadhar Card: UIDAI ने बताया ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
कैसे शुरू करें बिंदी का व्यापार
मात्र 10 हजार की लागत के साथ इस व्यापार को आरंभ कर सकते हैं। इसके लिए आपको मखमल का कपड़ा, गोंद, सजाने के लिए क्रिस्टल, मोती इत्यादि की आवश्यकता रहेगी। बिंदी बनाने के लिए दो तरह की मशीनें काम में ली जाती हैं, मैनुअल और ऑटोमैटिक। बिजनेस की शुरुवात आप मैनुअल से कर सकते हैं और मुनाफे से ऑटोमैटिक मशीन ले सकते हैं जो आपकी लागत को और कम करने का काम करती है।
यह भी पढ़ें –Panchayat 2 Review : हंसी कब बदल जाएगी आंसुओं में ऐसी है यह कहानी, जाने वेब सीरीज का पूरा रिव्यू
जहां तक मुनाफे की बात है, यह आपको लागत का सौ फीसदी से भी अधिक का मुनाफा देती है। मार्केट में बहुत सी कॉस्मेटिक की दुकानें हैं जहां आप इन्हे बेच सकते हैं, ऑनलाइन भी आप इसे मार्केट कर सकते हैं, होल सेल का ऑप्शन भी आपके पास है। साथ ही बहुत सी बड़ी कंपनियां ऐसी भी हैं जो आपसे बनी बनाई बिंदी कच्चे माल के रूप में लेती हैं और उन पर अपना टैग लगा कर ज्यादा दामों पर बेचती है।