काम की खबर: सुकन्या समृद्धि, PPF और अन्य छोटी बचत योजनाओं के लिए नई ब्याज दरें घोषित, जानें अब मिलेगा कितना रिटर्न

बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने जुलाई से लेकर सितंबर के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। आइए जानें पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और डाकघर की अन्य योजनाओं पर कितना ब्याज मिल रहा है?

small saving scheme

Small Savings Schemes Interest Rates: केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए कई छोटी बचत योजनाएं चलाती है। इसमें राष्ट्रीय बजट प्रमाण पत्र, टर्म डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना इत्यादि शामिल हैं। डाकघर की योजनाएं न केवल सुरक्षा के लिए बल्कि बेहतर रिटर्न के लिए भी प्रसिद्ध हैं। हर 3 महीने पर सरकार इन योजनाओं के ब्याज दरों में संशोधन करती हैं। बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने जुलाई से लेकर सितंबर के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। 2024-25 की दूसरी तिमाही में भी इन्टरेस्ट रेट में बदलाव नहीं किया गया है।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News