नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने UPI को फीचर फोन (feature phone) के लिए लॉन्च किया है। साथ ही साथ DigiSathi नामक 24/7 हेल्पलाइन प्लेटफार्म भी लॉन्च किया है। जिससे यूजर्स को डिजिटल भुगतान (Digital payment) से लेकर जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी दी जाएगी और यूजर इस हेल्पलाइन के जरिए अपनी समस्याओं का समाधान भी ढूंढ सकते हैं।
यह भी पढ़े… International Women’s Day: विक्की कौशल की “ताकत और दुनिया” है उनकी माँ और कैटरीना..
फिलहाल UPI केवल स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन अब शॉर्ट कोड *99# को इस्तेमाल करके यूजर्स फीचर फोन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। RBI के मुताबिक देश में करीब 40 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिनके लिए UPI123 पर पर काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा। यह ऐप फीचर फोन में भी डाउनलोड किया जा सकता है, जिसके बाद स्मार्टफोन की तरह ही सारे फंक्शन फीचर फोन में भी उपलब्ध होंगे। यह ऐप फीचर फोन में बैंक अकाउंट और ट्रांजैक्शन में भी सहायता करेगा। बिल पेमेंट, लेनदेन, खरीददारी में भी यह काफी मददगार साबित होगा। लेन -देन( transaction) जिसके लिए यूजर्स को मर्चन्ट आउट्लुक में दिए गए नंबर पर मिस कॉल करना होगा, बदले में उन्हें एक कॉल जाएगा, फिर अपना यूपीआई पिन डालकर यूजर्स आसानी से अपने फीचर फोन में UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाईट http://www.digisaathi.info/ पर जाकर digisathi का इस्तेमाल कर सकते हैं।