मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। पेटीएम के स्टॉक में शुक्रवार को 6 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट देखने को मिली। पेटीएम का शेयर बीएसई पर पिछले 825.50 के मुकाबले में 6.12 प्रतिशत फिसलकर 775 रुपये पर आ गया। इससे पहले आज शेयर 820 रुपये की गिरावट के साथ खुला। हालांकि, जनवरी 2022 से अभी तक पेटीएम के स्टॉक में 40.57 फीसदी की गिरावट आई है लेकिन पिछले एक महीने में कंपनी ने अच्छा कारोबार किया, जहां इस दौरान 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। फिलहाल, पेटीएम का मार्केट कैप बीएसई पर गिरकर 51,531 करोड़ रुपये पर आ गया।
ये भी पढ़े … मैदान पर फिर कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे दादा, सामने होगी विश्व एकादश की चुनौती
बता दे, पेटीएम का स्टॉक 18 नवंबर, 2021 को 52-सप्ताह के उच्च 1961.05 रुपये और 12 मई, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 511 रुपये पर पहुंच गया था। 2,150 रुपये के आईपीओ इश्यू प्राइस से शेयर 63 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। फर्म का आईपीओ 8 नवंबर 2021 से 10 नवंबर 2021 तक खुला था। आईपीओ के दौरान 2,080 रुपये से 2,150 रुपये के प्राइस बैंड में शेयरों की पेशकश की गई थी। आखिरी दिन आईपीओ को 1.89 गुना सब्सक्राइब किया गया था। पब्लिक इश्यू को खुदरा श्रेणी में 1.66 गुना, क्यूआईबी श्रेणी में 2.79 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 0.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
विजय शेखर शर्मा की पुनर्नियुक्ति का हुआ विरोध
इस बीच फर्म के शेयरधारकों को इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया (IIAS) द्वारा विजय शेखर शर्मा को फिर से मुख्य कार्यकारी के रूप में नियुक्त करने और उनके पारिश्रमिक की बढ़ोतरी की सलाह दी गई थी। लेकिन फिलहाल प्रॉक्सी एडवाइजरी ने इसे सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि शर्मा ने अतीत में ऐसे कमिटमेंट किए थे जो अच्छे नहीं रहे।