Pension Plan: पेंशन बुढ़ापे का सहारा होता है, ज वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाता है। कई लोग सही समय पर रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं कर पाते। यदि आपकी उम्र 40 वर्ष है और आप ऐसे पेंशन प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें कम निवेश करके वृद्धावस्था में वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। आपके लिए सरकार की “अटल पेंशन योजना” काम की साबित हो सकती है।
कौन उठा सकता है स्कीम का लाभ?
अटल पेंशन स्कीम में पेंशन की राशि निवेश और अवधि पर निर्भर करती है। 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सेविंग अकाउंट रखने वाले सभी ग्राहक इसमें निवेश कर सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर कर्मचारी जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं, वे इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। स्कीम में सरकार का योगदान 50% होता है। पेंशन की न्यूनतम राशि 1000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये होती है।
स्कीम के फीचर्स
60 की उम्र होते ही इनकम का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। निवेशक योगदान राशि को बढ़ा और घटा सकते हैं। यह सुविधा साल में एक बार की मिलती है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सीसीडी (1) के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी या जीवनसाथी को पेंशन का लाभ उठा सकता है। संचित कॉर्पस की निकासी भी की जा सकती है। निवेशक त्रैमासिक या अर्द्धवार्षिक मोड में पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं।
ये रहा कैलकुलेशन
यदि आपकी उम्र 40 है तो आपको 20 वर्षों तक निवेश करना होगा। हर महीनर 291 रुपये जमा करने पर 1000 रुपये की पेंशन मिलती है। 582 रुपये प्रतिमाह जमा करने पर 2000 रुपये पेंशन मिलती है। 873 रुपये के निवेश पर 3000 रुपये और 1164 रूपये के निवेश पर 4000 रुपये मंथली इनकम मिलती है। 5000 रुपये मंथली पेंशन के लिए आपको हर महीने 1454 रुपये जमा करने होंगे। मतलब आपको 5000 रुपये मंथली पेंशन पाने के लिए 20 वर्षों तक रोजाना 50 रुपये बचाने होंगे।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम/प्लान/शेयर मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता।)