Pension Plan: यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम का लाभ उठाया जा सकता है। ये मार्केट लिंक्ड प्लान हैं। ULIPs इंश्योरेंस प्लांस और इक्विटी इनवेस्टमेंट का कॉम्बिनेशन हैं। इसमें इनवेस्टमेंट एक भाग इंश्योरेंस कवरेज के लिए होता है। वहीं बाकी की राशि इक्विटी इन्स्ट्रूमेंट्स में होता है। इस तरह के प्लान में निवेश और सिस्टमैटिक विथ्ड्रॉल (SWP) का चयन करके रेगुलर मंथली इनकम रूप में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें 20 वर्षों के टोटल टर्म में 10 साल तक करीब 7 हजार रुपये से लेकर 8 हजार रुपये प्रीमियम का भुगतान करके, करीब 30 हजार रुपये मंथली पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है। ऐसे ही यूएलआईपी प्लांस के बारे में यहाँ बताया गया है-
एलआईसी एन्डाउमेंट प्लस प्लान
इसमें 90 दिनों से 50 वर्ष का व्यक्ति निवेश कर सकता है। एलआईसी के इस प्लान में न्यूनतम् 3 हजार रुपये का प्रीमियम भुगतान किया जा सकता है।
एसबीआई लाइफ स्मार्ट वेल्थ एश्योर प्लान
यह एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का यूएलआईपी प्लान है। इसमें 8 वर्ष से 60 वर्ष आयु का व्यक्ति निवेश शुरू कर सकता है। प्रीमियम की न्यूनतम राशि 4,166 रुपये है।
बजाज एलियांज फ्यूचर गेन
इस यूएलआईपी में भी निवेश करके रेगुलर इनकम प्राप्त किया जा सकता है। इसमें 1 से 60 वर्ष आयु का व्यक्ति निवेश कर सकता है। न्यूनतम प्रीमियम की राशि 2500 रुपये है।
आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस
इस प्लान का संचालन आदित्य बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस द्वारा किया जा सकता है। इसमें 1 महीने से 55 वर्ष आयु का व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम 3 हजार रुपये प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम या प्लान में निवेश की सलाह नहीं देता।)