Pension Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम ने नया पेंशन प्लान लॉन्च किया है, जो इनकम का दावा भी करता है। एलआईसी के इस पॉलिसी का नाम “जीवन धारा II” है। यह एक नॉन लिंक्ड और नॉन-पार्टिसीपेटिंग एन्युटि प्लान है। पॉलिसी के तहत 11 एन्युटि ऑप्शन मिलते हैं, जिसका चुनाव निवेशक अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। इसमें वार्षिक, अर्द्धवार्षिक और मंथली मोड में प्रीमियम का भुगतान किया जाता है। प्रवेश की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होती है। अधिकतम आयु 80/70/65 वर्ष माइनस डिफ़रमेंट पीरियड होती है।
इन सुविधाओं का मिलता है लाभ
प्लान के तहत कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। लिक्विडीटी, डेथ बेनेफिट्स और लोन सुविधाओं का लाभ मिलता है। पॉलिसीहोल्डर को लाइफ कवर का लाभ भी मिलता हो। टॉप-अप एनुइटि का विकल्प मिलता है। निवेशक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को एनमुश्त या किस्तों में रिटर्न मिलता है। निवेश के लिए सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ का विकल्प मिलता है। ज्वाइंट लाइफ के जरिए आप अपने लाइफपार्टनर का फ्यूचर भी सिक्योर कर सकते हैं।
एन्युटि के ऑप्शन
- रेगुलर प्रीमियम- 5 से 15 वर्ष का डिफ़रमेंट पीरियड होता है
- सिंगल प्रीमियम- डिफ़रमेंट पीरियड 1 से 15 वर्ष होता है
- सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ
कितना कर सकते हैं निवेश?
लाइफ एन्युटि फॉर सिंगल लाइफ यानि ऑप्शन 1 के चुनने पर यदि आपकी उम्र 55 वर्ष है या अधिक है तो आपको सलाना कम से कम 11,000 रुपये प्रीमियम भरना होगा। 55 वर्ष से अधिक है तो आपको सलाना 16,000 रूपये 10-15 वर्ष डिफ़रमेंट पीरियड के लिए जमा करने होंगे। डिफ़रमेंट पीरियड 7-9 वर्ष के तहत यदि उम्र 55 वर्ष या इससे अधिक है तो सलाना 18, 000 रुपये और 55 वर्ष कम उम्र होने पर 25,000 रुपये जमा करने होंगे। डिफ़रमेंट पीरियड 5-6 वर्ष के लिए 55 वर्ष या अधिक आयु के निवेशकों को 28,000 रुपये जमा करने होंगे। 55 से कम उम्र के लोगों को सलाना 37,000 रुपये जमा करने होंगे। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम/प्लान/शेयर मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता।)