Pension Plan: इंसान एक उम्र तक ही कमा सकता है और अपने और परिवार के खर्चे को उठा सकता है। लेकिन रिटायरमेंट के बाद सबकुछ बदल जाता है। शरीर कमजोर होने लगता है, मेडिकल और अन्य खर्चे बढ़ने लगते हैं। ऐसे में पेंशन की जरूरत पड़ती है। रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपने जीवनशैली को जारी रखने के लिए पेंशन बहुत जरूरी होता है। यदि आप टेंशन फ्री बुढ़ापे के लिए निवेश करने की इच्छा रखते हैं तो “कोटक लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पेंशन प्लान” आपके काम आ सकता है।
प्लान के तहत मिलने वाली सुविधाएं
कोटक लाइफ इंश्योरेंस पेंशन प्रीमियम प्लान एक पारंपरिक भागीदारी वाली पेंशन स्कीम है। इस प्लान के तहत कई सुविधाएं उपलब्ध मिलती हैं। पॉलिसीहोल्डर प्रीमियम भुगतान के लिए वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक विकल्पों का चयन कर सकते हैं। पॉलिसी खरीदने के शुरुआती 5 सालों तक बेसिस सम Assured गारंटीड एडिशन के तौर पर प्रदान किया जाता है। हर 6 महीने पर बोनस की सुविधा भी मिलती है। इस स्कीम के तहत बीमा योजना बीमा और मृत्यु लाभ भी मिलता है। इसके अलावा आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80ccc के तहत टैक्स छूट की सुविधा मिलती है।
कौन उठा सकता है लाभ?
इसमें कोटक एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर और कोटक परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर जैसी सुविधाएं भी मिलती है। आवश्यकता पड़ने पर पॉलिसी होल्डर प्लान को सरेंडर कर सकता है और इसे रिवाइव भी कर सकता है। पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद जमाराशि नॉमिनी के नाम हो जाती है। 30 साल से लेकर 60 वर्ष का व्यक्ति पॉलिसी खरीद सकता है। निहित आयु न्यूनतम 45 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष है। प्लान से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट “www.kotaklife.com” को विजिट कर सकते हैं।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking news किसी भी प्लान, पॉलिसी, स्कीम, म्यूचुअल फंड या स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देता। कहीं भी निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)