Pension Plan: खर्चे, बचत, कर्ज और सोशल सिक्योरिटीज का खास ख्याल रखते हुए एक व्यक्ति रिटायरमेंट की प्लानिंग करता है। “Retirement” में जॉब नहीं होती लेकिन वेतन जी जगह पेंशन ले लेती है। पेंशन के जरिए ही वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर और वित्तीय रूप से सुरक्षित बुढ़ापा जीने में सक्षम बनते हैं। मार्केट में अनेकों प्लांस उपलब्ध हैं, जिससे चुनने की जिम्मेदारी निवेशकों की होती है। PNB Metlife का मंथली इनकम प्लान-10 Pay आपके गोल्डन एज में इनकम की गारंटी देता है।
प्लान के फीचर्स और सुविधाएं
पीएनबी मेटलाइफ मंथली इनकम प्लान-10 पे एक एनडोमेन्ट प्लान है, जो बुढ़ापे में मंथली पेआउट के रूप में फंड प्रदान करता है। इसमें बोनस का लाभ भी मिलता आई। निवेशकों को निर्धारित 10 वर्षों में सभी प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। 11 से 25वें पॉलिसी ईयर में मंथली इनकम मिलना शुरू हो जाता है। वहीं बोनस को दो तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है। पॉलिसिहोल्डर मैच्योरिटी पर एक बोनस को क्लेम कर सकते हैं या फिर इसे हर महीने भी प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होती है। निवेशक की मृत्यु पर नॉमिनी को भुगतान किए गए प्रीमियम का 105% रिटर्न मिलता है। इसे भी मंथली इन्स्टॉलमेंट या एकमुश्त उठाया जा सकता है। वार्षिक प्रीमियम भुगतान पर 3% और अर्द्ध वार्षिक प्रीमियम पर 1.5% डिस्काउंट मिलता है। इतना ही नहीं प्लान में भुगतान किया गया प्रीमियम इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। वहीं सेक्शन 10 (10डी) के तहत क्लेम की गई राशि पर टैक्स छूट मिलता है।
निवेश और रिटर्न का फंडा
इसमें न्यूनतम मंथली इनकम 1500 रुपये और अधिकम 1 लाख रुपये होती है। 1500 रुपये इनकम के लिए सलाना 23,280 रुपये प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। वहीं 18.2 लाख रुपये प्रीमियम एनुअल प्रीमियम का भुगतान करने पर 1 लाख रुपये मंथली इनकम मिलती है। इस हिसाब से सम एशयॉर्ड भुगतान किए गए प्रीमियम का 11 गुना हो जाता है। 18 वर्ष से 55 वर्ष आयु का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। अधिकतम मैच्योरिटी एज 65 वर्ष होती है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम/प्लान/शेयर मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता।)